आरक्षक आरती पाल को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई

आरक्षक आरती पाल को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई शिप्रा नदी में कार सहित गिरे थे 3 पुलिसकर्मी

आरक्षक आरती  पाल को राजकीय सम्मान के साथ दी विदाई

मध्यप्रदेश के उज्जैन शिप्रा नदी कार हादसे में मृत आरक्षक आरती पाल को राजकीय सम्मान के साथ अंतिम विदाई दी गई। उज्जैन चक्र तीर्थ श्मशान घाट पर उनका अंतिम संस्कार हुआ। इस अवसर पर ADG उमेश जोगा, डीआईजी नवनीत भसीन, एसपी प्रदीप शर्मा, कलेक्टर रोशन कुमार सिंह, निगम आयुक्त अभिलाष मिश्रा समेत परिजन मौजूद रहे। साथी पुलिसकर्मियों ने उन्हें नम आंखों से विदाई दी।

बता दें कि 6 सितंबर को शिप्रा नदी पुल से कार सहित गिर जाने के कारण उनकी मौत हो गई थी। उनके साथ कार में उन्हेल थाना प्रभारी और एसआई भी सवार थे। थाना प्रभारी का शव घटना के दूसरे दिन और एसआई मदनलाल का शव 8 सितंबर को बरामद हुआ था। वहीं आरक्षक आरती पाल का शव और दुर्घटनाग्रस्त कार 9 सितंबर को बरामद हुई।