GT vs RR : गुजरात ने राजस्थान को दी 58 रनों से शिकस्त, साई सुदर्शन बने मैच के हीरो

Ipl-25 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस औऱ राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई और 58 रनों से मैच हार गई

GT vs RR : गुजरात ने राजस्थान को दी 58 रनों से शिकस्त, साई सुदर्शन बने मैच के हीरो
image source : google

GT vs RR Highlights. Ipl-25 का 23वां मैच गुजरात टाइटंस औऱ राजस्थान रॉयल्स के बीच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए छह विकेट खोकर 217 रन बनाए। जवाब में राजस्थान की टीम 19.2 ओवर में 159 रन पर ऑलआउट हो गई और 58 रनों से मैच हार गई। गुजरात के लिए प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट लिए। साई किशोर और राशिद खान को 2 विकेट मिले।

साई सुदर्शन की शानदार पारी 

गुजरात के लिए ओपनिंग बैटर साई सुदर्शन ने फिफ्टी लगाई। उन्होंने 53 गेंद पर 82 रन बनाए। उनकी पारी में 8 चौके और 3 छक्के शामिल रहे। सुदर्शन की पारी से ही टीम ने 200 रन का स्कोर पार किया। इस प्रदर्शन के लिए उन्हंश प्लेयर ऑफ द मैच का अवॉर्ड मिला। राहुल तेवितया ने नंबर-6 पर बैटिंग  करते हुए महज 12 गेंद पर 24 रन बनाए। उन्होंने 2 चौके और 2 छक्के लगाकर टीम का स्कोर 217 तक पहुंचाया। राजस्थान की ओर से महीश तीक्षणा और तुषार देशपांडे को 2-2 विकेट मिले।

हेटमायर की पारी गई बेकार

राजस्थान से शिमरोन हेटमायर ने फिफ्टी लगाई। वे ही टीम से फाइट दिखाते नजर आए। उन्होंने 32 गेंद पर 4 चौकों और 3 छक्कों की मदद से 52 रन बनाए, उनके आउट होते ही टीम रन चेज बुरी तरह बिखर गई। टीम से उनके अलावा संजू सैमसन ही 41 रन बना सके। राजस्थान ने 13वें ओवर में कप्तान संजू सैमसन का विकेट गंवाया। इस वक्त टीम का स्कोर 116/5 हो गया। यहां सैमसन और हेटमायर के बीच 48 रन की पार्टनरशिप टूट गई। सैमसन के आउट होते ही टीम बिखर गई और 43 रन बनाने में आखिरी 5 विकेट भी गंवा दिए। लखनऊ के निकोलस पूरन के पास ओरेंज कैप और चेन्नई के नूर अहमद के पास पर्पल कैप है।