CRIME NEWS : पत्नी ने ही रची थी पति के कातिल की साजिश, यह थी वजह

इंदौर के इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर आईटीआई कॉलेज के पास 13 अप्रैल को झाड़ियों में से एक युवक का शव बरामद हुआ था। हत्याकाण्ड की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी ही थी जिसने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों के साथ मिलकर हत्या की।

CRIME NEWS : पत्नी ने ही रची थी पति के कातिल की साजिश, यह थी वजह
image source : google

बुरहानपुर. इंदौर के इच्छापुर हाईवे पर बुरहानपुर आईटीआई कॉलेज के पास 13 अप्रैल को झाड़ियों में से एक युवक का शव बरामद हुआ था।  शव की पहचान शाहपुर निवासी राहुल के रूप में हुई है। जब इस मामले में पुलिस ने जांच शुरू की तब कुछ चौकाने वाले खुलासे हुए। इस हत्याकाण्ड की मास्टरमाइंड मृतक की पत्नी ही थी जिसने बॉयफ्रेंड और उसके दोस्तों के साथ मिलकर पहले पति की हत्या की साजिश रची और फिर वारदात को अंजाम दिया।

शादी को चार ही महीने हुए थे नाबालिग पत्नी ने पति की हत्या करा दी और फिर प्रेमी को वीडियो कॉल कर डेड बॉडी दिखाई,बोली-काम हो गया। पुलिस ने मृतक युवक की पत्नी, उसके प्रेमी और दो अन्य युवकों को गिरफ्तार किया है। राहुल की शादी को चार महीने  ही हुए थे, लेकिन राहुल की पत्नी पहले से अफेयर चल रहा था। शादी के बाद भी उसकी पत्नी और बॉयफ्रेंड दोनों संपर्क में थे। मोबाइल डिटेल और चैट से यह स्पष्ट हुआ कि राहुल की हत्या पूरी तरह सुनियोजित थी। 

ऐसे की हत्या

योजना के तहत 12 अप्रैल की शाम को राहुल जब अपनी पत्नी के साथ बाइक से शॉपिंग के लिए निकला तो प्लान के मुताबिक पत्नी ने आईटीआई कॉलेज के पास जानबूझकर चलती बाइक से अपनी चप्पल गिरा दी और बाइक रुकवाई, बाइक रुकते ही पीछे से आ रहे युवराज के दोस्तों ने राहुल पर गुप्ती से हमला कर दिया। उसकी पत्नी ने पास के एक खेत में पड़ी बीयर की खाली बोतल से राहुल के सिर पर वार किया, फिर उसे धक्का देकर गड्ढे में गिरा दिया। इसके बाद सबने मिलकर गुप्ती से राहुल की गर्दन, पीठ, पेट और सिर पर  36 बार वार किए, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। 

वीडियो कॉल पर दिखाई डेड बॉडी

हत्या के बाद राहुल की पत्नी ने अपने प्रेमी युवराज को वीडियो कॉल किया और अपने पति का खून से सना शव दिखाया । हत्या को अंजाम देने के बाद सभी ट्रेन से इंदौर और फिर उज्जैन भाग गए। जांच कर रही पुलिस ने मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर सभी को सांवेर से गिरफ्तार कर लिया है ।  पूछताछ में सभी ने अपना अपराध कबूल कर लिया। पुलिस ने चारों आरोपियों के खिलाफ हत्या और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं में केस दर्ज किया है। सभी को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है।