NH 44 पर डामर गिट्टी के ढेर से टकराई बाइक, 1 युवक की मौत, 2 गंभीर

नेशनल हाईवे-44 पर मालथोन थाना क्षेत्र के डबडेरा फाटक के पास मंगलवार को तेज रफ्तार बाइक सड़क पर छोड़े गए गिट्टी-डामर के ढेर से टकरा गई। हादसे में एक युवक लकी पटेल की मौत हो गई, जबकि दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। दुर्घटना की वजह IRB इंफ्रा कंपनी की लापरवाही मानी जा रही है, जिसने मरम्मत के बाद सड़क से मलबा नहीं हटाया। लोगों ने कंपनी पर नाराज़गी जताई और प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है। मामले में जांच की बात SDM मुनव्वर खान ने कही है।

NH 44 पर डामर गिट्टी के ढेर से टकराई बाइक, 1 युवक की मौत,  2 गंभीर
Image Souce: SELF

SAGAR. जिले में  नेशनल हाइवे 44 पर एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें 1 युवक की मौत हो गई वहीं 2 युवक गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना मालथोन थाना क्षेत्र के डबडेरा फाटक के पास हुई जहां तेज रफ्तार से आ रही एक बाइक सड़क पर पड़े डामर और गिट्टी के ढेर से टकरा गई। इस हादसे की वजह नेशनल हाइवे की मरम्मत कार्य कर रही कंपनी IRB इंफ्रा की कथित लापरवाही बताई जा रही है। जिसने मरम्मत के बाद निकले गिट्टी डामर के ढेर को सड़क पर ही छोड़ दिया था। 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, तेज गति से आ रही बाइक अनियंत्रित होकर गिट्टी डामर के ढेर पर चढ़ गई, जिससे बाइक सवार 10 फीट ऊपर हवा में उछलते हुए नीचे गिर पड़े। नीचे गिरने पर टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि बाइक के पूरी तरह से टुकड़े-टुकड़े हो गए। इस हादसे में बाइक सवार रोंडा निवासी तीन युवक - विजय अहिरवार, सौरभ अहिरवार और लकी पटेल गंभीर रूप से घायल हो गए थे जिनमे से लकी पटेल की मौत हो गई। 

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय राहगीरों ने घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र भेजा, जहां से उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। डॉक्टरों के अनुसार दोनों युवकों को गंभीर चोटें आई हैं और उनका इलाज जारी है। जबकि एक की मौत हो गई है। इस घटना ने IRB इंफ्रा की कार्यशैली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। 

बरोदिया कलां निवासी राकेश भौंडेले ने बताया कि IRB कंपनी के किये गए मरम्मत कार्य के बाद निकले डामर और गिट्टी के ढेर को लापरवाहीपूर्वक सड़क पर छोड़ दिया गया, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ। लोगों में कंपनी के प्रति भारी आक्रोश है और उन्होंने प्रशासन से इस मामले में सख्त कार्रवाई की मांग की है। नेशनल हाइवे पर सुरक्षा व्यवस्था और निर्माण कंपनियों की लापरवाही से लगातार दुर्घटनाएं होती जा रही है। फिलहाल दुर्घटनाओं के बावजूद भी प्रशासन घटनाओं को रोकने के लिए उचित कदम ना उठाकर आंख बंद कर के बैठा हुआ हैं। इस विषय पर मालथोन SDM मुनव्वर खान का कहना है कि नेशनल हाइवे पर लगातार दुर्घटनाएं किस वजह से हो रही हैं। किसकी लापरवाही है बात करता हूं कार्रवाई की जाएगी।