उमा भारती के ‘भारत हिंदू राष्ट्र’ बयान पर बवाल, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का करारा पलटवार

उमा भारती के हिंदू राष्ट्र संबंधी बयान पर बवाल मच गया, जिस पर कांग्रेस नेता पीसी शर्मा ने कड़ा पलटवार किया।शर्मा ने सरकार पर सुरक्षा, विदेश नीति और संवैधानिक मूल्यों को नजरअंदाज़ करने का आरोप लगाया।

उमा भारती के ‘भारत हिंदू राष्ट्र’ बयान पर बवाल, कांग्रेस नेता पीसी शर्मा का करारा पलटवार

 भोपाल:मध्य प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री उमा भारती ने हाल ही में बयान दिया कि भारत हिंदू राष्ट्र है और मुस्लिम-ईसाइयों को भी यह मानना होगा। उनके इस बयान पर राजनैतिक विवाद खड़ा हो गया। 

डबल इंजन की सरकार लंबी-लंबी बातें करती

कांग्रेस नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने तीखा पलटवार किया। उन्होंने कहा, हिंदू-मुस्लिम की बातें करने से क्या होगा? दिल्ली ब्लास्ट तक नहीं रोक पाए।पीसी शर्मा ने आगे कहा, डबल इंजन की सरकार लंबी-लंबी बातें करती है।जब पाकिस्तान से युद्ध का समय आया तो अमेरिका के कहने पर पीछे हट गए।

लोकसभा-राज्यसभा में लाएं प्रस्ताव 

26 लोगों की जान का बदला नहीं ले पाए। बांग्लादेश, चीन, पाकिस्तान सबने देश को घेर रखा है।उन्होंने यह भी कहा कि विदेश नीति पर कोई चर्चा नहीं होती। नफरत भरे बयानों से कुछ नहीं होगा, देश संविधान से चलता है। अगर बदलाव चाहिए तो लोकसभा-राज्यसभा में प्रस्ताव लाएं। कथनी और करनी में बहुत फर्क है।