'संकट में बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया', CM ने किसानों को ट्रांसफर किए 20 करोड़ रुपए

मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत राशि वितरित की. एक क्लिक के जरिए 20 करोड़ रुपए की सहायता सीधे 17,500 किसानों तक पहुंचाई गई.

'संकट में बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया', CM ने किसानों को ट्रांसफर किए 20 करोड़ रुपए
X

मध्य प्रदेश की डॉ. मोहन यादव सरकार ने बाढ़ और भारी बारिश से प्रभावित किसानों को राहत राशि वितरित की. एक क्लिक के जरिए 20 करोड़ रुपए की सहायता सीधे 17,500 किसानों तक पहुंचाई गई. इस फैसले को किसानों की मुश्किल घड़ी में सरकार के बड़े कदम के रूप में देखा जा रहा है.

किसान देश सेवा करता है

मुख्यमंत्री ने कहा कि जैसे सीमा पर जवान देश की रक्षा करता है, वैसे ही खेतों में किसान भी जान की बाजी लगाकर देश सेवा करता है. इस बार राज्य में भारी बारिश और बाढ़ की वजह से फसलों को गंभीर नुकसान हुआ है. उन्होंने स्पष्ट किया कि 'संकट में बाप बड़ा ना भैया, सबसे बड़ा रुपैया' कहावत इस समय बिल्कुल सटीक बैठती है, क्योंकि पैसे से ही थोड़ी बहुत राहत संभव हो पाती है. उन्होंने इसे किसानों के साथ विश्वास और भरोसे के रिश्ते का प्रतीक बताया.

किसानों का बोझ कम होगा

मुख्यमंत्री ने राहत राशि बांटते हुए कहा कि ये पैसा किसानों के दर्द को पूरी तरह दूर नहीं कर सकता, लेकिन कुछ हद तक उनके बोझ को कम करने का जरिया बनेगा. उन्होंने बताया कि 20 करोड़ रुपए की ये राशि 17,500 किसानों के खातों में सीधे पहुंचाई गई है.

इस सहायता से 12,000 एकड़ से ज्यादा जमीन पर प्रभावित हुई फसलों को लेकर किसानों को आंशिक सहारा मिलेगा. ये वितरण लगभग 11 स्थानों पर किया गया और इसके लिए तकनीक का उपयोग कर प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया.