दिल्ली में नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मिले CM यादव, शपथ समारोह में होंगे शामिल
दिल्ली में राज्यपाल मंगू भाई व नए उपराष्ट्रपति सीपी राधाकृष्णन से मिले CM यादव, शपथ समारोह में होंगे शामिल

दिल्ली : MP के CM डॉ.मोहन यादव ने महाराष्ट्र सदन में नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन से भेंटकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। उसके बाद मध्य प्रदेश भवन में मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल से मुलाकात की। साथ ही केंद्रीय सूचना प्रसारण राज्य मंत्री और संसदीय कार्य मंत्री एल.मुरुगन से भी चर्चा की। मुलाकात के बाद सीएम यादव ने सोशल मीडिया वेबसाइट एक्स पर लिखा कि, निश्चित ही आपका कार्यकाल संसदीय लोकतंत्र को नए आयाम प्रदान करेगा।
आज नई दिल्ली स्थित महाराष्ट्र सदन में नव निर्वाचित उपराष्ट्रपति श्री सी.पी. राधाकृष्णन जी से भेंटकर हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दीं।
— Dr Mohan Yadav (@DrMohanYadav51) September 11, 2025
निश्चित ही आपका कार्यकाल संसदीय लोकतंत्र को नए आयाम प्रदान करेगा।@CPRGuv pic.twitter.com/AN5DhVS3zq
दरअसल, मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार को नए उपराष्ट्रपति सी.पी. राधाकृष्णन के शपथ समारोह में हिस्सा लेने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू उपराष्ट्रपति-निर्वाचित सी.पी. राधाकृष्णन को 12 सितंबर को सुबह 10 बजे राष्ट्रपति भवन में आयोजित समारोह में शपथ दिलाएंगी। 67 वर्षीय राधाकृष्णन इससे पहले महाराष्ट्र के राज्यपाल थे। उन्होंने मंगलवार को हुए उपराष्ट्रपति चुनाव में विपक्षी उम्मीदवार बी. सुदर्शन रेड्डी को 152 वोटों से हराया है। राधाकृष्णन ने उपराष्ट्रपति चुने जाने के बाद महाराष्ट्र के राज्यपाल पद से इस्तीफ़ा दे दिया। इसके बाद राष्ट्रपति मुर्मू ने गुजरात के राज्यपाल आचार्य देवव्रत को महाराष्ट्र का अतिरिक्त प्रभार सौंपने की घोषणा की ।