बाग मुगालिया एक्सटेंशन में रहवासियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठी पहल

भोपाल के बाग मुगालिया एक्सटेंशन और आसपास के रहवासियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल की है, जिसमें वे दीपावली पारंपरिक तरीके से नहीं बल्कि पेड़ों के साथ मनाते हैं

बाग मुगालिया एक्सटेंशन में रहवासियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए अनूठी पहल
पब्लिक वाणी
भोपाल के बाग मुगालिया एक्सटेंशन और आसपास के रहवासियों ने पर्यावरण संरक्षण के लिए एक अनूठी पहल की है, जिसमें वे दीपावली पारंपरिक तरीके से नहीं बल्कि पेड़ों के साथ मनाते हैं. वे पटाखे फोड़ने के बजाय पेड़ों पर दीपदान करते हैं और यह पर्यावरण संरक्षण के प्रति उनकी प्रतिबद्धता को दर्शाता है.


    ‎सांसें हो रही हैं कम पेड़ बचाएंगे हम

    बाग मुगालिया एक्सटेंशन के रहने वाले लोग सात साल से आरती उतार कर दीपक लगा रहे हैं. इस काम पूरे कॉलोनी वालों ने मिलकर एक साथ किया. लोगों का कहना है कि ‎पेड़ों से हमें सांसें मिलती हैं. देश में हर जगह पेड़ों की पूजा और दीपक लगाना चाहिए....

    ‎गोधूलि पार्क में चट्टाने तोड़कर नीम पीपल आम बरगद अमरूद सहित अनेक प्रकार के पेड़ यहां लगाए गए जो अब जंगल बनता जा रहा है. भोपाल का बाग मुगालिया एक्सटेंशन गोधूलि पार्क सहित आसपास का क्षेत्र हरा-भरा होता जा रहा है