सलमान, ऐश्वर्या के रिश्ते पर प्रहलाद कक्कड़ ने किए खुलासे
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिलेशन शिप को लेकर उनके पड़ोसी प्रहलाद कक्कड़ ने किए खुलासे, कहा सलमान का बर्ताव ऑब्सेसिव था.
सलमान खान और ऐश्वर्या राय के रिलेशनशिप को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर चर्चाएं होती रहती हैं. सलमान का नाम वैसे तो कटरीना कैफ,जैकलीन फर्नांडिस और कई एक्ट्रेसेस के साथ भी जोड़ा जाता हैं लेकिन ऐश्वर्या वो एक्ट्रेस हैं जिन्हें अक्सर सलमान खान का पहला प्यार कहा जाता हैं. उनके रिलेशन शिप्स को लेकर कई बातें हैं जो अक्सर सुनने में आती हैं जैसे सलमान ऐश्वर्या को मारा करते थे और बहुत शक करते थे. लेकिन इन सब के बीच सलमान खान के पड़ोसी ने उनके रिलेशन को लेकर बड़े खुलासे किए हैं.

'हम दिल दे चुके सनम' से बढ़ी करीबियां
1999 'हम दिल दे चुके सनम' मूवी की शूटिंग चल रही थी. कहा जाता हैं की यही वो फिल्म थी जब सलमान और ऐश्वर्या एक दूसरे के प्यार में पड़े थे. फिल्म के प्रमोशन के टाइम पर ही दोनों के रिलेशन को लेकर रूमर्स शुरू हो गए थे, जो आगे जाकर सच भी हुए. दोनों ने इस मूवी के बाद से डेट करना शुरू कर दिया. लेकिन कुछ ही समय के बाद से दोनों के बीच में दूरियां दिखने लगी.
सलमान खान ऐश्वर्या के को-एक्टर्स पर शक करते, सेट पर जा कर हंगामा करते. कई बार ऐश्वर्या के चहरे पर भी चोटें देखी गई. उनके रिलेशनशिप को लेकर डायरेक्टर प्रहलाद कक्कड़ ने बताया की-

"मैं ऐश्वर्या राय का पड़ोसी हुआ करता था. सलमान का प्यार ऐश्वर्या के लिए उनका ऑब्सेशन बन गया था. सलमान, ऐश्वर्या के साथ बहुत फिजिकल होते थे और बहुत ही ऑबसेसिव थे। आप इस तरह के इंसान से कैसे डील कर पाएंगे?"
उन्होंने आगे कहा की-
"मैं ये सब कुछ जानता हूं, क्योंकि मैं उसी बिल्डिंग में रहता था.सलमान तमाशा करते थे और सिर दीवार पर मारते थे. दोनों का रिश्ता पहले ही खत्म हो गया था बाद में ऑफिशियली बताया गया. सलमान और ऐश्वर्या का ब्रेकअप ऐश्वर्या और उनके माता-पिता के लिए एक राहत की बात थी".


