फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज, ब्राह्मण समाज पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी 

फिल्म 'फुले' को लेकर सोशल मीडिया पर की गई टिप्पणी के चलते निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ जयपुर के बजाज नगर थाने में ब्राह्मण समाज के अपमान का मामला दर्ज किया गया है। विवाद बढ़ने पर कश्यप ने इंस्टाग्राम पर माफी मांगी और परिवार को मिल रही धमकियों पर नाराजगी जताई।

फिल्म डायरेक्टर अनुराग कश्यप के खिलाफ FIR दर्ज, ब्राह्मण समाज पर की थी आपत्तिजनक टिप्पणी 
Image Source: Google

जयपुर के बजाज नगर थाना क्षेत्र में फिल्म निर्देशक अनुराग कश्यप के खिलाफ ब्राह्मण समाज के प्रति आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में FIR दर्ज की गई है। यह मामला बर्खात नगर निवासी अनिल चतुर्वेदी की शिकायत पर दर्ज किया गया। पुलिस के अनुसार, कश्यप ने सोशल मीडिया पर एक ब्राह्मण यूजर को जवाब देते हुए कथित तौर पर आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया, जो उनकी आने वाली फिल्म ‘फुले’ को लेकर हो रहे विवाद के दौरान सामने आया।

फिल्म 'फुले' और विवाद

फिल्म 'फुले' सामाजिक सुधारकों ज्योतिराव फुले और सावित्रीबाई फुले के जीवन पर आधारित है और इसी महीने रिलीज होने वाली थी। लेकिन रिलीज से पहले ही फिल्म विवादों में घिर गई। सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर उठे सवालों के जवाब में अनुराग कश्यप ने एक यूजर को जवाब देते हुए कथित रूप से ब्राह्मण समाज के लिए अपमानजनक शब्द कहे।

ट्रोलिंग और धमकियों के बाद मांगी माफी

टिप्पणी के बाद अनुराग कश्यप को सोशल मीडिया पर ट्रोल किया गया और उन्हें व उनके परिवार को धमकियां तक मिलने लगीं। इसके बाद कश्यप ने इंस्टाग्राम पर एक माफीनामा जारी किया। उन्होंने लिखा, “मेरी एक पंक्ति को मुद्दे से हटाकर पेश किया गया जिससे नफरत फैल रही है। मेरी बेटी और परिवार को जो धमकियां मिल रही हैं, वह बेहद गलत है।” उन्होंने आगे कहा, “मैंने जो कहा वो वापस नहीं लूंगा, लेकिन माफी चाहिए तो ले लीजिए। मेरी फैमिली ने कुछ नहीं कहा, गालियां मुझे दीजिए।” यह मामला अब पुलिस जांच के दायरे में है और सोशल मीडिया पर इस पर बहस लगातार जारी है।