पाकिस्तान का Asia Cup बॉयकॉट का गुब्बारा फुस्स, UAE के संग मैच खेलने उतरेगी टीम

पाकिस्तान ने Asia Cup बॉयकॉट की धमकी को वापस ले लिया है. पाकिस्तान आज यानी 17 सिंतबर को UAE के खिलाफ अपना ग्रुप A का आखिरी मैच खेलने मैदान में उतरेगा

पाकिस्तान का Asia Cup बॉयकॉट का गुब्बारा फुस्स, UAE के संग मैच खेलने उतरेगी टीम
google

Pakistan Boycott Controversy: पाकिस्तान ने Asia Cup बॉयकॉट की धमकी को वापस ले लिया है. पाकिस्तान आज यानी 17 सिंतबर को UAE के खिलाफ अपना ग्रुप A का आखिरी मैच खेलने मैदान में उतरेगा. खबर है कि पाकिस्तान ने यह फैसला प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और PCB चेयरमैन मोहसिन नकवी के बीच बातचीत के बाद लिया है.   

मीडिया रिपोर्टस के मुताबिक, भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान हुए ‘हैंडशेक विवाद’ के बाद पाकिस्तान ने धमकी दी थी कि अगर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट को नहीं हटाया गया तो वह एशिया कप का बॉयकॉट करेगा. लेकिन अब पाकिस्तान अपने ही फैसले से पीछे हट गया है. और UAE के खिलाफ मैच खेलने को राजी हो गया है.

पाकिस्तान की टीम ने इस मामले को लेकर मैच रेफरी एंडी पायक्रॉफ्ट की शिकायत ICC से भी की थी. मांग की थी कि उन्हें हटाया जाए. लेकिन ICC ने इस मांग को नकार दिया है. लेकिन एक ट्विस्ट है. अब जो खबर मिल रही है उसके अनुसार ICC ने पायक्रॉफ्ट को हटाने की मांग भले ही ठुकरा दी हो. लेकिन ICC ने यह भी फैसला लिया कि पायक्रॉफ्ट पाकिस्तान और UAE के बीच होने वाले इस मैच के रेफरी नहीं होंगे. उनकी जगह रिची रिचर्डसन बुधवार वाले मैच में रेफरी होंगे.

जानिए क्या है पूरा मामला?

आपको याद ही होगा रविवार 14 सितंबर को एशिया कप में भारत और पाकिस्तान का मैच था. भारत ने इस मैच में पाकिस्तान को जबर्दस्त शिकस्त दी थी. अमूमन खेल की भावना को ध्यान में रखते हुए दोनों टीमों के खिलाड़ी हाथ मिलाते हैं. लेकिन इस मैच में ऐसा नहीं हुआ. पहलगाम हमले और दोनों देशों के बीच सियासी तनाव के मद्देनजर भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव मैच के बाद पाकिस्तानी टीम के खिलाड़ियों से हाथ मिलाने के बजाय सीधे ड्रेसिंग रूम में चले गए थे.