बैंकिंग सेक्टर में नौकारी पाने का सुनहरा मौका, IBPS में निकलीं 13,000 से ज्यादा नौकारियां
बेंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए खुशखबरी

बेंकिंग सेक्टर में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है. इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन (IBPS) ने रीजनल रूरल बैंकों यानी आरआरबी (RRBs) में बंपर भर्तियां निकाली हैं.
इस भर्ती के जरिए ऑफिसर स्केल और ऑफिस असिस्टेंट के कुल 13,217 पदों को भरा जाएगा. जिसके लिए ऐप्लिकेशन की प्रोसेस शुरू हो गई है. कैंडिडेट्स IBPS की ओफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाकर फॉर्म फिल कर सकते हैं. IBPS ने साफ कर दिया है कि आरआरबी पीओ और क्लर्क 2025 भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख 21 सितंबर 2025 तय की गई है.
इस बार सबसे ज्यादा वैकेंसी ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के लिए निकली है. करीब आठ हजार पद इसी कैटेगरी में हैं. ऑफिसर स्केल-I (असिस्टेंट मैनेजर) के लिए लगभग चार हजार पद हैं. वहीं, ऑफिसर स्केल-II और स्केल-III में जनरल बैंकिंग ऑफिसर, आईटी ऑफिसर, चार्टर्ड एकाउंटेंट, लॉ ऑफिसर, कोषाध्यक्ष, मार्केटिंग ऑफिसर और एग्रीकल्चर ऑफिसर जैसी विभिन्न स्पेशलाइज्ड पोस्ट्स पर भी भर्तियां होंगी. इन सबको जोड़कर कुल 13,217 पदों पर नियुक्तियां होंगी.
ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल-I के लिए मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री होना जरूरी है. ऑफिसर स्केल-II की पोस्ट्स पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन या पोस्ट-ग्रेजुएशन होना चाहिए. लॉ ऑफिसर के लिए एलएलबी की डिग्री जरूरी है. इसी तरह अन्य पदों के लिए अलग-अलग योग्यता हैं.
ऑफिस असिस्टेंट पद के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम 28 वर्ष तय की गई है. ऑफिसर स्केल-I के लिए 18 से 30 वर्ष तक की आयु होनी चाहिए. अन्य पदों के लिए उम्र सीमा सरकारी नियम के अनुसार है.