बिहार विधानसभा चुनाव 2025: BJP के 71 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी, 9 महिलाओं को दिया टिकट
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार यानि 14 अक्टूबर को 71 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है.

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने मंगलवार यानि 14 अक्टूबर को 71 कैंडिडेट्स की पहली लिस्ट जारी कर दी है. उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी को तारापुर से और मंत्री मंगल पांडे को सीवान से टिकट दिया गया है.
विधानसभा अध्यक्ष नंदकिशोर यादव का टिकट काट दिया गया है. पहली लिस्ट में 9 महिलाओं के नाम शामिल हैं. बेतिया से रेणु देवी, परेहर से गायत्री देवी, नरपतगंज से देवंती यादव, किशनगंज से स्वीटी सिंह, प्राणपुर से निशा सिंह, कोढ़ा से कविता देवी, औराई से रमा निषाद, वारिसलीगंज से अरुणा देवी, जमुई से श्रेयसी सिंह का नाम शामिल है.
बीजेपी 101 सीटों पर चुनाव लड़ रही है. राज्य में 9 और 11 नवंबर को वोटिंग होगी. रिजल्ट 14 नवंबर को आएंगे.
2020 के विधानसभा चुनावों में बीजेपी ने 110 सीटों पर चुनाव लड़ा था. इसमें पार्टी 74 सीटें जीती थी. अभी बिहार में बीजेपी के 80 विधायक हैं.
पार्टी नेताओं का दावा है कि 2025 के चुनाव में भी बीजेपी न केवल सत्ता बरकरार रखेगी, बल्कि पिछली बार से ज्यादा सीटें जीतकर रिकॉर्ड बनाएगी.