कर बकायादारों पर निगम की सख्ती, दो व्यापारिक भवनों पर हुई तालाबंदी
रीवा नगर निगम ने कर वसूली अभियान के तहत जोन क्रमांक 2 में दो बड़े बकायादार व्यापारियों के भवनों पर तालाबंदी की कार्रवाई की। वार्ड क्रमांक 9 में स्थित इन संपत्तियों पर क्रमशः 71,549 और 54,342 रुपए का कर बकाया था। निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के निर्देश पर की गई इस कार्रवाई में राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर संपत्तियों को सील किया।

रीवा । नगर निगम ने बकायादारों के खिलाफ सख्ती बढ़ा दी है। कर वसूली को लेकर जारी अभियान के तहत निगम प्रशासन ने जोन क्रमांक 2 के अंतर्गत दो बड़े बकायादार व्यापारियों के भवनों पर तालाबंदी की कार्रवाई की।
नगर निगम आयुक्त डॉ. सौरभ सोनवणे के स्पष्ट निर्देश के तहत यह कार्रवाई की गई, जिसमे वार्ड 9 के भवन स्वामियों पर बड़ी बकाया राशि जमा न करने पर यह कठोर कदम उठाया गया। तालाबंदी की गई संपत्तियों में राजकुमार गुप्ता पर 71,549 रुपए तथा विमल गुप्ता पर 54,342 रुपए की बकाया राशि थी।
निधर्धारित समय सीमा के भीतर कर जमा न करने पर निगम के राजस्व विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर तालाबंदी की कार्रवाई को अंजाम दिया। आयुक्त डॉ. सोनवणे ने स्पष्ट रूप से कहा है कि नगर निगम उन सभी बकायादारी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करेगा जो निर्धारित समय में कर का भुगतान नहीं करेंगे।
उन्होंने यह भी कहा कि तालाबंदी की कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी और करदाताओं से अपेक्षा की जाती है कि वे समय पर अपने करो का भुगतान कर अप्रिय कार्रवाई से बचें। इस कार्रवाई में सहायक राजस्व अधिकारी नीलेश चतुर्वेदी, राजस्व निरीक्षक रविप्रकाश मिश्र, उपराजस्व निरीक्षक सुधांशु विश्वकर्मा, शिवप्रसाद पांडेय, दिनेश सिंह, अनुपम सहित निगम का राजस्व अमला मौजूद रहा।