रीवा में ‘नशे से दूरी है ज़रूरी’ अभियान का भव्य समापन, मानव श्रृंखला से दिया नशामुक्त समाज का संदेश

रीवा में 15 दिवसीय जनजागरूकता अभियान ‘नशे से दूरी है ज़रूरी’ का समापन बुधवार को स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में भव्य मानव श्रृंखला के आयोजन के साथ हुआ। इस आयोजन में विद्यार्थियों, शिक्षकों, अभिभावकों, सामाजिक संगठनों और आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

रीवा में ‘नशे से दूरी है ज़रूरी’ अभियान का भव्य समापन, मानव श्रृंखला से दिया नशामुक्त समाज का संदेश

रीवा। नशे से दूरी है ज़रूरी 15 दिवसीय अभियान का स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में बुधवार को समापन हो गया। नशामुक्त समाज की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में नशे से दूरी है ज़रूरी जनजागरूकता अभियान के अंतर्गत बुधवार को दोपहर स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में एक भव्य मानव श्रृंखला कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

इस अवसर पर शहर के विद्यार्थियों, अभिभावकों, शिक्षकों, सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक सहभागिता कर ड्रग्स फ्री रीवा का संदेश दिया। मानव श्रृंखला का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशीले पदार्थों के दुष्परिणामों से अवगत कराना, नशा उन्मूलन के प्रति सामूहिक चेतना विकसित करना तथा समाज में स्वस्थ, सकारात्मक एवं नशामुक्त वातावरण की स्थापना हेतु संकल्पबद्ध होना रहा।

प्रतिभागियों ने एकजुट होकर नशा नहीं करेंगे और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करेंगे की शपथ ली। कार्यक्रम में रीवा जोन के पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उनके साथ मंच पर उप पुलिस महानिरीक्षक राजेश सिंह चंदेल, पुलिस अधीक्षक विवेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आरती सिंह, नगर पुलिस अधीक्षक रितु उपाध्याय, नगर पुलिस अधीक्षक राजीव पाठक, उप पुलिस अधीक्षक (मुख्यालय) हिमाली पाठक, यातायात प्रभारी, सभी थाना प्रभारियों, शिक्षा विभाग के वरिष्ठ अधिकारीगण, सहित पुलिस बल के वरिष्ठ अधिकारी व गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे।

कार्यक्रम के समापन अवसर पर पुलिस महानिरीक्षक गौरव राजपूत ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा  नशा किसी भी समाज के लिए एक धीमा ज़हर है। इस प्रकार की जागरूकता पहल, समाज के हर वर्ग तक संदेश पहुँचाने का एक सशक्त माध्यम बनती है।

नशे से दूरी है ज़रूरी केवल एक अभियान नहीं, बल्कि यह एक जनांदोलन है, जिसे हम सभी को मिलकर आगे बढ़ाना है।  उन्होंने बताया कि आगामी समय में भी इस अभियान के अंतर्गत विद्यालयों, महाविद्यालयों एवं सार्वजनिक स्थलों पर निरंतर विविध जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, ताकि युवाओं को नशे की गर्त में जाने से रोका जा सके।

श्री राजपूत ने इस कार्यक्रम को सफल बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले सभी विद्यार्थियों, नागरिकों, स्वयंसेवी संगठनों, मीडिया प्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों का आभार व्यक्त किया।