रायसेन में नर्मदा-बेतवा उफान पर, बाढ़ में डूबे मंदिर और गांव

मध्यप्रदेश में लगातार बारिश से हालात बिगड़ गए हैं, रायसेन जिले में बेतवा नदी उफान पर है और कई गांव जलमग्न हो गए हैं। पगनेश्वर सहित कई इलाकों में बाढ़ से सड़कों का संपर्क टूट गया है और मौसम विभाग ने आगे भी बारिश का अलर्ट जारी किया है।

रायसेन में नर्मदा-बेतवा उफान पर, बाढ़ में डूबे मंदिर और गांव

मध्यप्रदेश में बारिश का दौर जारी है। प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश ने तबाही मचा दी है। राजधानी से लेकर इंदौर तक बारिश से सड़कों पर बाढ़ आ गई है। वहीं रायसेन भी इससे पीछे नहीं है। रायसेन में पिछले 72 घंटे की भारी बारिश के बाद बेतवा नदी उफान पर आ गई है, जिससे आसपास के कई गांवों में पानी भर गया है। आसपास के गांवों में पानी भरने से सड़कों का संपर्क टूट गया है। पगनेश्वर के आसपास मेडकी, तिजालपुर सहित कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है, वहीं बेतवा नदी के उग्र रूप से पगनेश्वर के मंदिर तक पानी पहुंच गया है। जिले की नर्मदा, बारना, तेंदोनी और बेतवा नदियां सभी उफान पर हैं। मौसम विभाग ने आगामी एक-दो दिनों तक बारिश का अलर्ट जारी किया है।