रीवा कलेक्ट्रेट में जनसुनवाई, 66 मामलों की हुई सुनवाई, अधिकारियों को दिए त्वरित निराकरण के निर्देश
रीवा कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर एवं अपर कलेक्टर सपना त्रिपाठी ने 66 आवेदकों की समस्याएं सुनीं और संबंधित विभागीय अधिकारियों को समयसीमा में निराकरण के निर्देश दिए।
रीवा । कलेक्ट्रेट में आयोजित जनसुनवाई में 66 आवेदकों की समस्याएं सुनी गईं। मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मेहताब सिंह गुर्जर एवं अपर कलेक्टर श्रीमती सपना त्रिपाठी ने जनसुनवाई करते हुए प्राप्त आवेदनों को संबंधित विभागीय अधिकारियों को प्रेषित कर समुचित निराकरण करने के निर्देश दिए।
कलेक्ट्रेट के मोहन सभागार में आयोजित जनसुनवाई में रामसजीवन कुशवाहा बदरांव निवासी ने सीमांकन कराने, बुद्धसेन पटेल निवासी उमरी तथा रामृपाल मिश्र निवासी चाकघाट के आम रास्ते से अतिक्रमण हटाने के आवेदनों को संबंधित तहसीलदारों को कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया।

बुड़वा निवासी अजय कुमार सिंह के खसरा सुधार के आवेदन पर एसडीएम मनगवां को कार्यवाही किए जाने हेतु निर्देश दिए गए।
इसी प्रकार बृजलाल पटेल निवासी चोरगड़ी के विद्युत बिल में सुधार के आवेदन को कार्यपालन यंत्री विद्युत मण्डल को तथा सिरमौर निवासी रानी देवी कुशवाहा के पति की मृत्यु के बाद नाम न दर्ज किए जाने के आवेदन को मुख्य नगर पालिका अधिकारी सिरमौर को कार्यवाही करने हेतु प्रेषित किया गया।
सीमा देवी निवासी इटौरा के अतिक्रमण हटाने के आवेदन पर नायब तहसीलदार बनकुइयाँ को तथा टीकर निवासी जगदीश वर्मा के पानी की निकासी न होने से मकान क्षतिग्रस्त होने की संभावना संबंध में प्रस्तुत आवेदन पर जनपद सीईओ रीवा को परीक्षण कर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए।
जन सुनवाई में विभिन्न विभागीय अधिकारियों को प्राप्त आवेदनों पर नियत समय सीमा में निराकरण करने के निर्देश अपर कलेक्टर द्वारा दिए गए।
Saba Rasool 
