सोहागी घाटी में भीषण सड़क हादसा, नारियल से भरा ट्रक पलटा, चालक की मौत
रीवा जिले की सोहागी घाटी में मंगलवार तड़के करीब 4 बजे एक भीषण सड़क हादसा हो गया। नारियल से लदा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे चालक जयंत नरसिंहाराव (56 वर्ष) की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।

रीवा । जिले के सोहागी घाटी में मंगलवार तड़के हुए एक भीषण सड़क हादसे में नारियल से लदा ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया, जिससे ट्रक चालक की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसे में बगल से गुजर रही एक कार भी चपेट में आ गई, जिसमें सवार चार युवक घायल हो गए।
सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार हादसा सुबह करीब 4 बजे हुआ, जब आंध्रप्रदेश के रहने वाले ट्रक चालक जयंत नरसिंहाराव (56) नारियल लादकर रीवा से उत्तर प्रदेश की ओर जा रहे थे।
जैसे ही वाहन सोहागी घाटी के मोड़ पर पहुंचा, चालक ने संतुलन खो दिया और ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ट्रक पलट गया और चालक वाहन के नीचे दब गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई।
हादसे के वक्त सड़क से ही गुजर रही एक कार भी ट्रक की चपेट में आ गई। सड़क पर फैले नारियल के कारण कार अनियंत्रित होकर पलट गई। कार में सवार चार युवक घायल हो गए, जिन्हें तत्काल 108 एंबुलेंस और पुलिस की मदद से अस्पताल भेजा गया।
सौभाग्यवश सभी को मामूली चोटें आई हैं और उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना की सूचना मिलते ही सोहागी थाना प्रभारी पवन शुक्ला पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटवाया गया और यातायात को सामान्य किया गया।
नारियल सड़क पर बिखर जाने से घाटी में कुछ समय तक जाम की स्थिति बनी रही, जिसे पुलिस ने नियंत्रित किया।थाना प्रभारी पवन शुक्ला ने बताया कि ट्रक पूरी तरह नारियल से भरा हुआ था और प्रयागराज की दिशा में जा रहा था। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और हादसे की जांच जारी है।