7500 कांस्टेबल के पदों के लिए 15 सितंबर से होंगे आवेदन, 11 शहरों में होगी परीक्षा

मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 7500 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अंतर्गत अभ्यर्थी रविवार 15 सितंबर 2025 से आवेदन कर सकेंगे.

7500 कांस्टेबल के पदों के लिए 15 सितंबर से होंगे आवेदन, 11 शहरों में होगी परीक्षा
GOOGLE

मध्य प्रदेश में पुलिस कांस्टेबल के 7500 पदों पर भर्तियां होने वाली हैं. मध्यप्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने अधिसूचना जारी कर दी है. इसके अंतर्गत अभ्यर्थी रविवार 15 सितंबर 2025 से आवेदन कर सकेंगे. 

11 शहरों में होंगे एग्जाम

परीक्षा के लिए आवेदन प्रक्रिया की 29 सितम्बर तक पूरी की जाएगी. अभ्यर्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए हैं. मंडल ने परीक्षा की तारीख भी तय कर दी है. 30 अक्टूबर से प्रदेश के 11 प्रमुख शहरों में केंद्र बनाए जाएंगे, जिसमें भोपाल, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रीवा, रतलाम, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन रखे गए हैं. 

वेबसाइट पर देखें गाइडलाइन

उम्मीदवारों भर्ती से जुड़ी गाइडलाइन भी मंडल की वेबसाइट www.esb.mp.gov.in से डाउनलोड कर सकते हैं. भर्ती करने के पीछे असल वजह ये है कि 2028 में सिंहस्थ होना है.

22 हजार 500 पदों पर होंगी भर्ती

उसके लिए प्रदेश में कानून व्यवस्था को मजबूत करना है. अगले 3 वर्षों के भीतर प्रदेश में 22 हजार 500 पुलिस आरक्षकों की भर्ती की जाएगी. पहले चरण की प्रक्रिया शुरू हो गई है, जिसमें 7500 पद भरे जाएंगे. जबकि अगले दो चरणों की भर्ती के लिए जल्द ही गठित होने वाले पुलिस भर्ती बोर्ड जिम्मेदार होगा.