पवन सिंह ने माफी मांगी, गलत तरीके से छुआ था एक्ट्रेस को

भोजपुरी अभिनेता पवन सिंह का एक वीडियो अंजलि राघव के साथ वायरल हुआ, जिसमें वह स्टेज पर उन्हें असहज करते नजर आए। अब इस मामले को लेकर एक्टर ने माफी मांग ली है।

पवन सिंह ने माफी मांगी, गलत तरीके से छुआ था एक्ट्रेस को
GOOGLE

हाल ही में सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री के स्टार पवन सिंह एक इवेंट के दौरान स्टेज पर हरियाणवी एक्ट्रेस अंजलि राघव की कमर को छूते नजर आए थे। जिसके बाद एक्ट्रेस अंजलि राघव ने अपने अकाउंट से एक वीडियो अपलोड किया था जिसमे वो यह कह रही थी की स्टेज पर पवन सिंह उनकी कमर को छू रहे थे। उस समय वो खुद असहज महसूस कर रही थी, लेकिन इवेंट में पवन सिंह के फैंस थे अगर मैं वहां कुछ कहती तो कोई मेरी बात नहीं सुनता इसलिए मैंने वहां कुछ नहीं किया। 

पवन सिंह ने मांगी माफी 

अंजलि के वीडियो पोस्ट करने के बाद पवन सिंह ने भी माफ़ी मंगाते हुए अपने सोशल मीडिया अकाउंट से स्टोरी लगाई और लिखा- 'अंजलि जी, व्यस्त शेड्यूल की वजह से मैं आपका लाइव नहीं देख पाया। मुझ जब इस बात की जानकारी हुई, तो बुरा लगा। मेरा आपके प्रति कोई गलत इंटेंशन नहीं था। क्योंकि हम लोग कलाकार हैं, इसके बावजूद मेरे व्यवहार से आपको तकलीफ हुई हो तो मैं माफी मांगता हूं।'

अब इस मामले पर एक्ट्रेस ने एक और स्टोरी लगाई है। उन्हें लिखा की पवन सिंह ने अपनी गलती के लिए माफी मांग ली है। वो मुझसे बड़े हैं और सीनियर आर्टिस्ट हैं। मैंने उन्हें माफ कर दिया है। इसलिए अब मैं इस मामले को और आगे बढ़ाना नहीं चाहती। जय श्री राम।

ये भी पढ़ें:- प्रधानमंत्री मोदी और उनकी माता पर टिप्पणी के विरोध में भाजपा का जोरदार प्रदर्शन