Thama Trailer Out: अयुष्मान और रश्मिका की 'खूनी' लव स्टोरी इस दिवाली
अयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की हॉरर कॉमेडी फिल्म "थामा" का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज हो गया है। ट्रेलर में नवाजुद्दीन सिद्दीकी खतरनाक यक्षासन के रूप में नजर आते हैं। अयुष्मान का किरदार आलोक एक वैम्पायर में बदल जाता है, जिससे कहानी में रोमांस, हॉरर और कॉमेडी का अनोखा तड़का लगता है।

अयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की आने वाली हॉरर कॉमेडी फिल्म "थामा" का ट्रेलर रिलीज हो गया है, और इसने सोशल मीडिया पर काफी हलचल मचा दी है।
कैसा है फिल्म का ट्रेलर?
ट्रेलर की शुरुआत रश्मिका मंदाना के किरदार ‘ताड़का’ से होती है, जो नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार ‘यक्षासन’ को दुनिया का रक्षक बताते हुए नजर आती हैं। लेकिन यक्षासन अब भटक चुका है और खुद ही ‘थामा’ बनना चाहता है।
इसके बाद कहानी में आता है अयुष्मान का किरदार ‘आलोक’, जो यक्षासन से मिलते हैं और एक बिल्कुल नई, रहस्यमयी दुनिया से रूबरू होते हैं। इस बीच आलोक और ताड़का के बीच कुछ रोमांटिक पलों की झलक भी ट्रेलर में दिखाई देती है।
ट्रेलर का मोड़ तब आता है जब आलोक को महसूस होता है कि वो इंसान नहीं रहा – उसकी धड़कनें बंद हो जाती हैं, और उसके दांत तेज नुकीले हो जाते हैं। वह एक वैम्पायर (पिशाच) बन चुका है।
What a THAMMAkedaar event this was! ????
— Maddockfilms (@MaddockFilms) September 27, 2025
From meeting Stree to unveiling the MHCU logo, to watching the #ThammaTrailer, this evening couldn’t have been more fang-tastic! ????
Thank you for all your love and support for #ThammaTrailer! ????
Trailer Out Now.
???? -… pic.twitter.com/tttwJ4lQtj
इसके बाद आलोक कैसे अपनी इस नई पहचान को अपनाता है और उससे जुड़े खतरे और चुनौतियों का सामना करता है, ये फिल्म की कहानी का मुख्य हिस्सा है।
यह भी पढ़ें- सलमान खान जैसे लोग बिना टैलेंट के ऐसे ही आगे बढ़ते हैं :अभिनव कश्यप
मैडॉक फिल्म्स ने ट्रेलर शेयर करते हुए लिखा:
"हमारी लोककथाओं से निकला एक भूला-बिसरा योद्धा, #Thama इस दिवाली बनेगा चर्चा का केंद्र ????। मैडॉक हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स पेश करता है एक खूनी प्रेम कहानी – 21 अक्टूबर को दुनियाभर के सिनेमाघरों में।"
View this post on Instagram
फिल्म की स्टारकास्ट
फिल्म में आपको बड़ी स्टारकास्ट देखने को मिलेगी जिसमें अयुष्मान खुराना लीड में आलोक नाम के लड़के का किरदार निभाते दिखाई देंगे, वहीँ रश्मिका मंदाना ताड़का नाम की एक भूतनी का रोल करेंगी और फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी का रोल भी काफी इंट्रेस्टिंग होने वाला है जिसमें वो यक्षासन नाम के भूत की भूमिका में दिखेंगे।
फिल्म में परेश रावल भी होंगे जो आयुष्मान खुराना के पिता बने हुए हैं जिसमें उनका नाम राम बजाज गोयल है, वहीँ फिल्म में आयुष्मान खुराना के भाई अपारशक्ति भी दिखाई देंगे और IMDb के मुताबिक फिल्म में मलाइका अरोरा, संजय दत्त, डायना पेंटी, विनय पाठक, सप्तमी गौड़ा जैसे कलाकार भी दिखाई देने वाले हैं।
यह भी पढ़ें- मानहानि केस में खुद ही उलझे समीर वानखेड़े! कोर्ट ने फटकारा
''थामा फिल्म हटकर है''- आयुष्मान
“थामा हमारे हॉरर कॉमेडी यूनिवर्स की पहली लव स्टोरी है, और ये बात इसे और भी दिलचस्प बनाती है।यह एक अनोखी, अलग हटकर फिल्म है जो आज के दर्शकों को थिएटर में कुछ नया दिखाएगी। यह एक ब्लडी लव स्टोरी है – कुछ ऐसा जो भारत में पहले नहीं देखा गया। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बेहद उत्साहित हूं।”
View this post on Instagram
थामा की रिलीज डेट
“थामा” इस दिवाली, 21 अक्टूबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।