पुलिस से बचने तालाब में कूदे गैंगस्टर सलमान लाला की मौत
इंदौर और भोपाल के बीच फैले हाईवे पर पानी से भरे एक गड्ढे में तैरती हुई लाश मिली. पुलिस ने जब लाश को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की पता चला वो लाश इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की थी.

इंदौर और भोपाल के बीच फैले हाईवे पर पानी से भरे एक गड्ढे में तैरती हुई लाश मिली. पुलिस ने जब लाश को कब्जे में लेकर उसकी पहचान की पता चला वो लाश इंदौर के कुख्यात गैंगस्टर सलमान लाला की थी. सलमान पर एनडीपीएस, हत्या के प्रयास, लूट और डकैती की योजना जैसे 32 से अधिक गंभीर अपराध दर्ज थे.
पुलिस और एसडीआरएफ की टीम दो दिन से खोज में थी
29 और 30 अगस्त की रात इंदौर क्राइम ब्रांच को जानकारी मिली थी कि सलमान लाला अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब और कुछ साथियों के साथ सागर जेल से इंदौर लौट रहा है. पुलिस ने सीहोर बायपास पर स्कॉर्पियो कार को घेरने की कोशिश की. इस दौरान गोलीबारी और हाथापाई जैसी स्थिति बनी. क्राइम ब्रांच ने मौके से शादाब, अरुण मालवीय उर्फ डार्लिंग, कुलदीप साल्दे और सौरभ राठौड़ को गिरफ्तार कर लिया. उनके पास से दो पिस्टल, जिंदा कारतूस और चाकू बरामद हुए, लेकिन सलमान अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया.
क्या है पूरा मामला
जमानत पर बाहर आया सलमान लाला अपने भाई सिद्धू उर्फ शादाब को लेने सागर गया था. इंदौर क्राइम ब्रांच की टीम लगातार सर्च ऑपरेशन चला रही थी, टीम को देख आरोपियों ने क्राइम ब्रांच टीम पर हमला करने की कोशिश की.
क्राइम ब्रांच और बदमाशों की झड़प में मौका पाकर गैंगस्टर सलमान लाला भाग निकला. क्राइम ब्रांच की टीम ने लगातार उसका पीछा किया, भागने के दौरान उसे अंधेरे में नजर नहीं आया और वो एक तालाब में कूद गया.
तालाब ज्यादा गहरा होने की वजह से सलमान लाला की तालाब में डूबने से मौत हो गई.