गुजरात फेरबदल: 11.30 बजे नई कैबिनेट का शपथ ग्रहण, नई टीम में 2 डिप्टी CM भी होंगे
गुजरात के गांधीनगर में 17 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे नई कैबिनेट की शपथ होगी. गुरुवार यानि 16 अक्टूबर को सीएम भूपेंद्र पटेल कैबिनेट के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था.

गुजरात के गांधीनगर में 17 अक्टूबर की सुबह 11.30 बजे नई कैबिनेट की शपथ होगी. गुरुवार यानि 16 अक्टूबर को सीएम भूपेंद्र पटेल कैबिनेट के सभी 16 मंत्रियों ने इस्तीफा दे दिया था. इस फेरबदल को राज्य में 2027 में होने वाले विधानसभा चुनाव की तैयारी से जोड़ा जा रहा है.
मंत्रिमंडल में नए चेहरे शामिल किए जा सकते हैं, 2 डिप्टी सीएम भी बनाए जा सकते हैं. गुजरात कैबिनेट में सीएम समेत 17 मंत्री थे, जिसमें 8 कैबिनेट और 8 राज्य मंत्री (MoS) थे. अब ये संख्या बढ़कर 26 होगी.
कांग्रेस से भाजपा में आए विधायक भी मंत्री बनाए जा सकते हैं. गुजरात विधानसभा में 182 विधायक हैं. कुल संख्या के 15% की अधिकतम सीमा के लिहाज से सीएम समेत कुल 27 मंत्री हो सकते हैं.