जिला न्यायालय में अव्यवस्थाओं को लेकर अनशन पर बैठे वकील
रीवा कोर्ट के नए परिसर में वकीलों ने बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर अब विरोध शुरू कर दिया है।

रीवा – जिला एवं सत्र न्यायालय के नए परिसर में काम शुरू होते ही वकीलों ने अव्यवस्थाओं के खिलाफ नाराजगी जताई है। इसी को लेकर अब वकील कोर्ट परिसर में ही अनशन पर बैठ गए हैं।
उनका कहना है कि न्यायालय भवन में वकीलों के लिए न तो बैठने की ढंग से व्यवस्था की गई है और न ही पीने के पानी जैसी मूलभूत सुविधाएं हैं।
काफी समय से हो रही मांग पर नहीं हुई सुनवाई
अधिवक्ताओं ने बताया कि बार एसोसिएशन की तरफ से कई बार प्रशासन को ज्ञापन सौंपा गया था, जिसमें कोर्ट के परिसर में वकीलों के लिए स्थायी बैठने की जगह और शुद्ध पीने का पानी जैसी बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने की मांग की गई थी।
लेकिन प्रशासन की तरफ से अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
अधिवक्ता संघ पर आरोप
वकीलों का कहना है की अव्यवस्थाओं में सुधार के लिए सही रणनीति बनाकर उसका सही तरीके से पालन करने की जरूरत है, यदि हाई कोर्ट की गाइडलाइन जारी नहीं हुई थी तो अधिवक्ता संघ को वकीलों से पैसे लेने ही नहीं चाहिए थे, उन्होंने पैसा तो लिया पर कोई व्यवस्था नहीं है।
हमारा निवेदन है की जल्द से जल्द गाइडलाइन जारी कर व्यवस्था बनवाई जाए।
बहिष्कार जारी रहेगा
वकीलों ने साफ किया है कि जब तक उन्हें सही व्यवस्था नहीं मिलती, तब तक वे न्यायिक कार्यों से दूरी बनाए रखेंगे।
वकीलों ने आरोप लगाया कि व्यवस्था तो पहले से नहीं है इसके अलावा प्रशासन उन्हें अस्थायी तौर पर बैठने के लिए झोपड़ी या टेंट लगाने की परमीशन भी नहीं दे रहा है।