इंदौर: किन्नरों के सामूहिक जहर पीने की घटना पर पुलिस की सख्त कार्रवाई, सपना गुरु हिरासत में
इंदौर में किन्नरों के जहर पीने के मामले में पुलिस ने सख्त रूख अपनाया है. पुलिस ने किन्ररों के दूसरे गुट की किन्नर सपना गुरू को हिरासत में लिया है.

इंदौर में किन्नरों के जहर पीने के मामले में पुलिस ने सख्त रूख अपनाया है. पुलिस ने किन्ररों के दूसरे गुट की किन्नर सपना गुरू को हिरासत में लिया है. साथ ही उसके साथी राजा हाशमी, मीडिया से जुडे़ अक्षय कुमायू और पंकज जैन को पुलिस तलाश रही है. इन पर आरोप है कि ये पीड़ित किन्नरों को लंबे समय से परेशान कर रहे थे.
घटना बीते दिन बुधवार की है. नंदलालपुरा इलाके में 24 किन्नरों ने एक साथ जहर पी लिया. इसके बाद किन्ररों ने जवाहरलाल मार्ग पर और एमवाय अस्पताल में हंगामा भी किया. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची मामले को शांत कराया और सभी को एमवाय अस्पताल में भर्ती कराया गया. हालांकि अभी सभी की हालात खतरे से बाहर बताई जा रही है. दो गुटो में आपसी विवाद के कारण ऐसा करना बताया गया.
क्राइम ब्रांच के एडिशनल DCP राजेश दंडोतिया ने बताया कि किन्नर सोना मंगला गोरी और नंदगिरी महामंडलेश्वर की शिकायत पर पुलिस ने देर रात सपना हाजी, राजा हाशमी, अक्षय कुमायू और पंकज जैन के खिलाफ FIR दर्ज की है.
पीड़ितों के अनुसार, उनके चेले लगातार चारों आरोपियों द्वारा मानसिक रूप से प्रताड़ित किए जा रहे थे. इसी वजह से बुधवार रात 24 किन्नरों ने फिनायल पी लिया. शिकायतकर्ताओं का कहना है कि घटना के समय वे स्वयं घर पर मौजूद नहीं थे. एमवाय अस्पताल पहुंचने पर उन्हें इसकी जानकारी मिली.
धरोहर राशि मांगी तो धमकी और मारपीट
किन्नरों का आरोप है कि कुछ समय पहले सम्मेलन के लिए जब सोना, अंकिता, कल्पना, सिमरन, शिमला और कुंवर ने गुरु सपना और राजा से धरोहर की राशि मांगी, तो उन्होंने मारपीट की और धमकाया कि अगर दोबारा पैसे मांगे तो पुलिस में झूठी शिकायत कर देंगे. इसके बाद सपना और राजा खुद ही उनसे रुपए मांगने लगे। लगातार दबाव और डर के कारण चेलों ने आत्महत्या की कोशिश की.