हार्दिक ने पहनी 20 करोड़ की घड़ी, दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास
भारतीय ऑलराउडर हार्दिक पांडया एशिया कप से पहले प्रैक्टिस करने मैदान में उतरे तो उनके हाथ में दुनिया की सबसे मंहगी घड़ी थी.

भारतीय ऑलराउडर हार्दिक पांडया एशिया कप से पहले प्रैक्टिस करने मैदान में उतरे तो उनके हाथ में दुनिया की सबसे मंहगी घड़ी थी. हार्दिक ने आरएम 27-04 (Richard Mille RM27-04) घड़ी पहनी थी. जिसकी कीमत 20 करोड़ की बताई जा रही है. बता दें कि हार्दिक पंडया इन दिनों अपने लुक को लेकर भी चर्चा में हैं. हार्दिक ने अपना बाल ब्राउन कराया है. जो उनकों अलग लुक देता है. प्राशंसक भी उनके लुक को लेकर खासा उत्साहित हैं. और उन्हें देखने के लिए आ रहे हैं.
हार्दिक ने शनिवार को इंस्टा में प्रैक्टिस की फोटोज शेयर की. इसके कैप्शन में उन्होंने बैक टू बिजनेस लिखा.इसी पोस्ट पर उनके हाथ में दुनिया की सबसे मंहगी घड़ियों में से रिचर्ड मिल दिखी. जानकारी के मुताबिक, यह घड़ी दुनिया में सिर्फ 50 लोगों के पास ही है.
View this post on Instagram
एशिया कप विनर की प्राइस से 10 गुना ज्यादा घड़ी की कीमत
प्रैक्टिस के दौरान उन्होंने जो घड़ी हाथ में बांध रखी थी. उसकी कीमत 20 करोड़ बताई जा रही है. हैरानी की बात तो यह है कि इस टूर्नामेंट को जीतने वाली विजेता टीम को तीन लाख अमेरिकी डॉलर यानी 2.6 करोड़ रुपए मिलेंगे. वहीं हार्दिक पंडया के हाथ के घड़ी की कीमत इससे लगभग दल गुना ज्यादा है.