सतना में छठवां हाफ मैराथन संपन्न, 5332 धावकों ने लिया हिस्सा
मध्य प्रदेश के सतना में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित हाफ मैराथन का छठवां संस्करण रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ.

मध्य प्रदेश के सतना में पं. गणेश प्रसाद मिश्र सेवा न्यास द्वारा आयोजित हाफ मैराथन का छठवां संस्करण रविवार को सफलतापूर्वक संपन्न हुआ. शासकीय उत्कृष्ट वेंकट क्रमांक-1 खेल परिसर, धवारी से शुरू हुई इस मैराथन को प्रदेश के स्कूल शिक्षा एवं परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह ने हरी झंडी दिखाकर उद्घाटन किया.
इस वर्ष की मैराथन में 21 किलोमीटर, 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ आयोजित की गई, जिसमें देश के 20 राज्यों के 85 जिलों से कुल 5332 धावकों ने हिस्सा लिया. इनमें 972 महिला प्रतिभागी भी शामिल थीं.मैराथन में विजेताओं को चार लाख रुपये से अधिक की पुरस्कार राशि प्रदान की गई.
कार्यक्रम में मध्य प्रदेश की राज्य मंत्री प्रतिमा बागरी, सतना के महापौर योगेश ताम्रकार और ग्रामोदय विश्वविद्यालय, चित्रकूट के कुलपति डॉ. भरत मिश्र भी उपस्थित रहे. मंत्री उदय प्रताप सिंह ने इस अवसर पर कहा कि डॉ. राकेश मिश्र के प्रयासों से सतना हाफ मैराथन को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान मिली है. उन्होंने डॉ. मिश्र की स्वास्थ्य, पर्यावरण संरक्षण, शिक्षा और चिकित्सा के क्षेत्र में समाजसेवा को प्रेरणादायी बताया.
प्रतियोगिता के दौरान प्रशासन ने मैराथन रूट पर सभी आवश्यक व्यवस्थाओं को सुनिश्चित किया और धावकों का हर जगह सम्मानपूर्वक स्वागत किया गया. इस आयोजन ने सतना को खेल और स्वास्थ्य के क्षेत्र में एक महत्वपूर्ण केंद्र के रूप में स्थापित करने में योगदान दिया है.