तेजस्वी के सामने PM की मां को गाली, तेजप्रताप बोले- अपशब्द कहने वाले को जेल हो, वरना महुआ में आंदोलन करेंगे

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को गाली देना का मामला गरमाता ही जा रहा है.

तेजस्वी के सामने PM की मां को गाली, तेजप्रताप बोले- अपशब्द कहने वाले को जेल हो, वरना महुआ में आंदोलन करेंगे
एक्स

बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव की बिहार अधिकार यात्रा के दौरान पीएम मोदी की मां को गाली देना का मामला गरमाता ही जा रहा है. विवाद में अब तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव भी कुद पड़े हैं. 

पटना में मीडिया कर्मियों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जिन लोगों ने पीएम की मां पर उंगली उठाने का काम किया है. उनके खिलाफ FIR दर्ज होनी चाहिए और उन्हें जेल भेजा जाना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि मैं केंद्र की मोदी सरकार और राज्य सरकार से अपिल करता हूं कि मां को अपमान करने वाले को तुरंत जेल हो.

महुआ के विधायक मुकेश रौशन पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि - अगर आरोपी को जेल नहीं भेजा गया तो जनशक्ति पार्टी आंदोलन करेगी.  मामले को लेकर पूरा NDA , राजद पर हमलावर है. डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि - मैं लालू यादव के परिवार को चेतावनी देता हूं कि माफी मांगे ले, ये लोग बिहार को कलंकित कर रहे हैं. 

सम्राट चौधरी ने आगे कहा कि तेजस्वी यादव की मौजूदगी में एक बार फिर से प्रधानमंत्री की मां को गाली दी गई. जो दुर्भाग्यपूर्ण है और लोकतंत्र का घोर अपमान है. 

सवालिया अंदाज में उन्होंने आगे कहा कि क्या यही है विपक्ष की राजनीति? क्या मां-बहनों को गाली देना ही उनका संस्कार और हथियार बन गया है? बिहार की जनता इस गंदी राजनीति को अच्छी तरह समझ रही है और लोकतांत्रिक तरीके से जवाब देगी. 

पटना में तेजस्वी यादव पर FIR

बिहार अधिकार यात्रा के अंतिम दिन शनिवार को पीएम की मां को गाली देने का मामला सामने आया है. दरअसल, तेजस्वी वैशाली के महुआ के गांधी मैदान में रात करीब 9 बजे जनसभा को संबोधित कर रहे थे. इस दौरान आरजेडी समर्थक BJP-RSS के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इस बीच तेजस्वी की मौजूदगी में पीएम मोदी की मां को गाली दी जाने लगी. काफी देर तक समर्थक अपशब्द कहते रहे. हालांकि तेजस्वी अपना भाषण देते रहे. घटना का वीडियो भी सामने आया है. इधर मामले को लेकर बिहार भाजपा के प्रदेश कार्य समिति के सदस्य कृष्ण सिंह कल्लू ने गांधी मैदान थाने में लिखित शिकायत दी है. तेजस्वी यादव और महुआ विधायक मुकेश रोशन के खिलाफ FIR दर्ज कराई है.