बिहार चुनाव में खपाने ले जाई जा रही 48 लाख की अवैध शराब जब्त, ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार

सतना जिले की रामपुर बाघेलान पुलिस ने रामवन के पास शराब तस्करों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने 48 लाख की अवैध शराब जब्त की है, साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है.

बिहार चुनाव में खपाने ले जाई जा रही 48 लाख की अवैध शराब जब्त, ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार
पब्लिक वाणी

सतना जिले की रामपुर बाघेलान पुलिस ने रामवन के पास शराब तस्करों पर शिकंजा कसा है. पुलिस ने 48 लाख की अवैध शराब जब्त की है, साथ पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार भी किया है. जिनके खिलाफ अपराध दर्ज कर जांच की जा रही है. 

पुलिस ने क्या कहा?

टीआई संदीप चतुर्वेदी ने बताया कि शनिवार दोपहर बड़े मालवाहक वाहन के जरिए शराब की खेप दूसरे राज्य में ले जाने की खबर मुखबिर से मिली थी. जिसके बाद पुलिस हरकत में आई और संदिग्ध गाड़ियों का जांच शुरू की गई.  इसी बीच राष्ट्रीय राजमार्ग 39 में रामवन मोड़ पर मन्नत ढाबा के पास वाहन चेकिंग के दौरान सतना की तरफ से आए ट्रक क्रमांक यूपी 67 टी 3771 को रोक लिया, जिसकी तलाशी लेने पर अलग-अलग ब्रांड की 869 पेटी अंग्रेजी शराब का जखीरा सामने आ गया, जिसे देखकर पुलिस भी भौचक्की रह गई. बरामद की गई शराब की कीमत लगभग 48 लाख आंकी जा रही है. 

पंजाब से आ रहा था शराब का जखीरा

शराब पंजाब से बिहार विधानसभा चुनाव के खपाने के लिए जा रही थी. तभी पुलिस को अवैध शराब की मुखबिरो से सूचना मिली जिसके बाद पुलिस ने कार्रवाई करते हुए ड्राइवर और क्लीनर गिरफ्तार किया है. जब ट्रक ड्राइवर रमेश कुमार और क्लीनर भीयाराम राजस्थान से शराब के संबंध में पूछताछ की गई और दस्तावेज मांगे गए तो आरोपी पेश नहीं कर पाए. फिलहाल गिरफ्त में आए आरोपियों से पूछताछ और आगे की जांच में चौकाने वाले खुलासे होने की संभावना है.