दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप

दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप  जायसवाल और गिल ने लगाए शतक

दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज टीम को 7 विकेट से हराकर टीम इंडिया ने 2-0 से किया क्लीन स्वीप

भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-0 से क्लीन स्वीप कर दिया। टीम इंडिया ने दूसरे टेस्ट में वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर ये कानामा किया। भारत ने पहला टेस्ट पारी और 140 रन से जीता था। दिल्ली टेस्ट में भारत को जीत के लिए 121 रन का टारगेट मिला था, जिसे भारत ने तीन विकेट खोकर हासिल कर लिया। केएल राहुल ने चौका लगाकर जीत दिलाई। वे 58 रन बनाकर नाबाद लौटे। शुभमन गिल ने बतौर कप्तान होम ग्राउंड पर पहली टेस्ट सीरीज जीती।

फॉलो ऑन खेल रही वेस्टइंडीज टीम ने दूसरी पारी में 390 रन बनाकर ऑलआउट हो गई। पहली पारी में भारत ने 518 और वेस्टइंडीज ने 248 रन बनाए। भारत को पहली पारी में 270 रन की बढ़त मिली थी। भारत की पहली पारी में कप्तान शुभमन गिल ने नाबाद 129 और यशस्वी जायसवाल ने 175 रन बनाए।

जीत के साथ भारत WTC पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर

वेस्टइंडीज से जीतने के बाद भारतीय टीम वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के 2025-27 सीजन की पॉइंट्स टेबल में नंबर-3 पर कायम है। टीम की स्थिति में बदलाव नहीं हुआ है। इससे पहले भारत ने इंग्लैंड में 5 मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ कराई थी। सीरीज का एक मैच ड्रॉ रहा था।

इस सीरीज के बाद भारतीय टीम के पास 55.56% पॉइंट हैं। टीम ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और 2 मुकाबले हारे हैं। एक मैच ड्रॉ रहा है। भारत को 14 नवंबर से साउथ अफ्रीका के खिलाफ अपने घर में 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलनी है।