1 अक्टूबर से UPI पेमेंट रिक्वेस्ट बंद, जानिए क्यों
नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 1 अक्टूबर से UPI के रिक्वेस्ट पेमेंट फीचर को बंद कर दिया है ताकि फ्रॉड और स्कैम्स को रोका जा सके। हालांकि, कुछ बड़ी ऐप्स जैसे IRCTC, फ्लिपकार्ट, अमेज़न और नेटफ्लिक्स पर यह फीचर जारी रहेगा।
अगर आप भी UPI के थ्रू कलेक्ट रिक्वेस्ट या पुल ट्रांजैक्शन फीचर्स का यूज करके ट्रांजैक्शन करते थे तो अब आप ऐसा नहीं कर पाएंगे। अब आप दोस्तों या रिश्तेदारों को फोनपे या गूगल पे पर पेमेंट रिक्वेस्ट नहीं भेज पाएंगे। क्योंकि नेशनल पेमेंट्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने 1 अक्टूबर से रिक्वेस्ट पेमेंट फीचर को बंद कर दिया है। पहले जहां आप दूसरे लोगों को पेमेंट रिक्वेस्ट भेज देते थे और आपके फैमिली या फ्रेंड पेमेंट कर देते थे, तो अब ऐसा नहीं हो पाएगा।

UPI ने ये फैसला रिक्वेस्ट पेमेंट फीचर के थ्रू होने वाले फ्रॉड को रोकने के लिए लिया है। कई बार स्कैमर्स इस फीचर का इस्तेमाल करके रिक्वेस्ट भेज देते थे और लोग दोस्त या रिश्तेदार समझकर पेमेंट कर भी देते थे। इस तरह के होने वाले स्कैम्स को रोकने के लिए ट्रांजैक्शन लिमिट 2000 तक भी कर दी गई थी, लेकिन फिर भी स्कैम्स हो रहे थे, जिसकी वजह से यह एक्शन लिया गया है।
???? UPI request money feature will be removed from the UPI apps from October 1, 2025. pic.twitter.com/GjbHI7HYHq
— Indian Tech & Infra (@IndianTechGuide) August 14, 2025

हालांकि कुछ ऐप्स जैसे IRCTC, फ्लिपकार्ट, अमेजॉन, नेटफ्लिक्स जैसे टिकट बुकिंग, शॉपिंग या सब्सक्रिप्शन के लिए यूजर्स इस फीचर का यूज कर पाएंगे।


