छत्तीसगढ़ में 70 साल के दादू राम ने रचाई 30 साल की युवती से शादी, मोहल्ला बना गवाह
बिलासपुर में एक अजब- गजब शादी बनी चर्चा का विषय 70 साल के बुजुर्ग और 30 साल की युवती ने प्रेम विवाह किया है।
छत्तीसगढ़: बिलासपुर में एक अजब- गजब प्रेम विवाह सामने आया है। जहां 70 साल के बुजुर्ग और 30 साल की युवती ने प्रेम विवाह किया है। पूरा मोहल्ला इसका साक्षी बना है। आज दोनों ने पूरे रीति-रिवाजों के साथ शादी की रस्में निभाईं, विधि विधान के साथ सात फेरे लेकर दोनों ने अपने प्यार को नई पहचान दी है।
दरअसल मामला सरकंडा के चिंगराजपारा अटल आवास क्षेत्र का है। जहां 70 वर्षीय दादू राम गंधर्व का दिल वहीं मोहल्ले में रहने वाली 30 वर्षीय युवती पर आया। युवती ने भी दादू राम के प्यार को स्वीकार किया। प्यार परवान चढ़ा। ओर दोनों ने शादी करके साथ जीवन बिताने का फैसला लिया। फैंसले को हकीकत में बदलने का दिन आया और आज दोनों ने पूरे विधि विधान से शादी की। मोहल्ले के शिव मंदिर में भगवान को साक्षी मानते हुए दोनों ने सात फेरे लिए। वरमाला, सिंदूर के साथ शादी की सभी रस्में पूरी की। उम्र के अंतर के बावजूद दोनों ने एक-दूसरे को अपना जीवनसाथी बनाने का फैसला लिया.
बकायदा बाजे गाजे के साथ नाच गाकर मोहल्ले के लोग शादी में शरीक हुए और दोनों को नव दांपत्य जीवन की बधाई दी। बताया जा रहा है दादू रोजी मजदूरी का काम करता है। 70 के उम्र में बुजुर्ग दादूराम और 30 के उम्र की युवती, दोनों की दीवानगी, दोनों का प्रेम गजब है। इस अजब गजब शादी से लोग हैरान जरूर हैं, लेकिन दोनों की दीवानगी और प्यार उन्हें इनका कायल भी बना रही है।
sanjay patidar 
