हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत 29 घायल

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में करंट की अफवाह से भगदड़ मची, जिसमें 6 लोगों की मौत और 29 घायल हुए।

हरिद्वार के मनसा देवी मंदिर में भगदड़, 6 की मौत 29 घायल

उत्तराखंड के हरिद्वार स्थित मनसा देवी मंदिर में रविवार 27 जुलाई की सुबह भगदड़ मच गई। भगदड़ मचने से 6 श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 29 लोग घायल हो गए हैं। घटना सुबह करीब 9 से 9:15 बजे के बीच की बताई जा रही है। मंदिर में भारी भीड़ होने के कारण यह हादसा हुआ। वहीं पुलिस का कहना है कि मंदिर की सीढ़ियों पर करंट फैलने की अफवाह फैल गई थी, जिससे अफरा-तफरी मच गई और लोग डर के मारे इधर-उधर भागने लगे, जिससे भगदड़ हो गई।

जानकारी के अनुसार सावन का महीना चल रहा है, इसलिए सभी श्रद्धालु मंदिर में दर्शन करने पहुंचे थे। श्रद्धालुओं की भारी भीड़ थी। ऊपर से बारिश होने की वजह से मंदिर की सीढ़ियों और रास्तों पर फिसलन थी। इसी बीच भीड़ में करंट फैलने की अफवाह आई, जिससे श्रद्धालु घबरा गए और इधर-उधर भागने लगे। फिसलन के चलते लोग एक-दूसरे पर गिरने लगे और भीड़ ने भगदड़ का रूप ले लिया। हालांकि भगदड़ की असली वजह क्या है इसकी जांच पुलिस कर रही है। सभी पीड़ितों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है।

मंदिर के पुजारी का कहना है कि मंदिर का रास्ता सिर्फ पैदल चलने का है, इसलिए भी भगदड़ हो गई क्योंकि मंदिर में काफी ज्यादा भीड़ थी। भगदड़ के बाद स्थानीय व्यापारी और निवासी को पता ही नहीं चला कि आखिर हुआ क्या है। हालांकि घटना के तुरंत बाद एम्बुलेंस पहुंच गई थी। भगदड़ के बाद मंदिर के द्वार बंद कर दिए गए और सभी को जाने के लिए कह दिया गया।