Bigg Boss 19: इस बार घर में चलेगी घरवालों की सरकार! जाने कब से शुरू होगा शो?
टीवी का पॉपुलर रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' 25 अगस्त से COLORS टीवी और JioCinema पर शुरू होने जा रहा है।

Big Boss Season 19- टीवी का मोस्ट पॉपुलर शो 'बिग बॉस' एक बार फिर अपने धमाकेदार अंदाज में शुरू होने वाला है। करारे कंटेस्टेंट्स और उनकी चटपटी गॉसिप्स के साथ 24 अगस्त से COLORS टीवी और JioCinema पर बिग बॉस 19 आने वाला है। शो के कंटेस्टेंट्स के नाम फाइनल हो चुके हैं। हर बार की तरह इस बार भी शो में कई नए चेहरे देखने को मिलेंगे। फिलहाल सभी कंटेस्टेंट्स के नाम रिवील नहीं किए गए हैं, लेकिन 24 अगस्त को आप सभी कंटेस्टेंट्स से मिल पाएंगे और उनकी नोकझोंक, गॉसिप, टास्क और गेम्स देख पाएंगे।
घर वालों की सरकार थीम
हर बार की तरह इस बार भी शो का थीम कुछ अलग होने वाला है। इस बार बिग बॉस का थीम घर वालों की सरकार है. दरअसल Big Boss Season 19 का टीजर रिलीज हो गया है. जिसमे सलमान खान ने कहा की इस बार बिग बॉस के घर में ड्रामा क्रेजी नहीं डेमोक्रेसी होने वाली है. जिससे ये अंदाजा लगया जा रहा है की इस बार का सीजन बाकी सीजन से काफी हट कर होने वाला है.
ये भी पढ़े -144 करोड़ की आबादी में 2 करोड़ तो सिर्फ अजय देवगन ही हैं!
25 अगस्त से हर हफ्ते शनिवार और रविवार रात 9:30 बजे आप अपने फेवरेट स्टार्स को देख पाएंगे। वीकेंड का वार में सलमान खान सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाएंगे। वैसे तो बिग बॉस सीजन 19 की ओपनिंग में काफी कुछ खास होने वाला है, और अगर आप समय पर न देख पाएं, तो JioCinema पर लाइव और रिकॉर्डेड एपिसोड्स भी देख सकते हैं।