शिवपुरी में भीषण सड़क हादसा, एक सिंगर समेत 4 की मौत
शनिवार सुबह शिवपुरी के NH-46 पर ट्रैवलर और ट्रक की आमने-सामने टक्कर में एक सिंगर समेत 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि 7 गंभीर रूप से घायल हुए।

शनिवार 16 अगस्त को शिवपुरी में नेशनल हाईवे-46 पर दटूरक और ट्रैवलर बस की सामने से टक्कर हो गई. इस हादसे में एक सिंगर समेत 4 लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि 7 लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।
कैसे हुआ हादसा?
हादसा शनिवार की सुबह करीब 5:30 बजे का बताया जा रहा है. गुजरात के मेहसाना और सुरेंद्रनगर जिले के रहने वाले लगभग 20 कलाकारों का म्यूजिशियन ग्रुप शुक्रवार को काशी विश्वनाथ में आयोजित शिवकथा कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के बाद ट्रैवलर से वापस लौट रहा था। की अचानक उनकी ट्रैवलर बेकाबू होकर डिवाइडर पर चढ़ गई और दूसरी लेन में चली गई जहां सामने से ट्रक आ रही थी. और इस तरह दोनों वाहनों के बीच टक्कर हो गई.
हादसे की जानकारी मिलते ही सुरवाया थाना पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव कार्य शुरू किया। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं फिहल जांच जारी है.