भारत-पाक फाइनल से पहले अभिषेक बच्चन का मजेदार जवाब वायरल, शोएब अख्तर पर जमकर...
पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने कमेंट्री के दौरान क्रिकेटर अभिषेक शर्मा की जगह गलती से अभिनेता अभिषेक बच्चन का नाम ले लिया। इस पर अभिषेक बच्चन ने X पर मजेदार जवाब दिया अभिषेक की हाजिरजवाबी ने फैंस को खूब हँसाया।

भारत और पाकिस्तान के बीच एशिया कप 2025 का फाइनल मुकाबला जैसे-जैसे नजदीक आ रहा है, वैसे-वैसे सोशल मीडिया पर माहौल गर्म होता जा रहा है। इस बीच बॉलीवुड एक्टर अभिषेक बच्चन ने एक वायरल मोमेंट पर अपनी मजेदार प्रतिक्रिया देकर फैंस का दिल जीत लिया।
View this post on Instagram
दरअसल, पाकिस्तान के पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारत-पाक मुकाबले की चर्चा के दौरान अभिषेक शर्मा का नाम लेते हुए गलती से अभिषेक बच्चन कह दिया। यह क्लिप तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गई और फैंस ने इस पर जमकर मीम्स बनाने शुरू कर दिए।
Shoaib Akhtar bhai kaunsa le rahe hai samjh nhi aa raha hai
— AT10 (@Loyalsachfan10) September 26, 2025
If Pakistan gets Abhishek Bachchan out early
Abhishek Sharma itna deeply ghus gaya hai dimag me inke ki hil gaye hai..#INDvsPAK https://t.co/qLpWIplJT5 pic.twitter.com/IXwqr5ym8M
अभिषेक बच्चन, जो अपनी हाजिरजवाबी और सोशल मीडिया पर शानदार अंदाज के लिए जाने जाते हैं, उन्होंने X (ट्विटर) पर इस मजेदार गलती पर रिएक्ट करते हुए लिखा- "सर, पूरी इज्जत के साथ कह रहा हूं... लगता नहीं वो इतना भी कर पाएंगे! और वैसे भी मैं क्रिकेट खेलना ठीक से जानता ही नहीं हूं!"
Sir, with all due respect… don’t think they’ll even manage that! And I’m not even good at playing cricket. ???????? https://t.co/kTy2FgB10j
— Abhishek ???????????????????????????????? (@juniorbachchan) September 26, 2025
उनका यह हल्का-फुल्का कमेंट फैंस को खूब पसंद आया और सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा। वहीँ इससे जुड़े कई मीम्स की भी सोशल मिडिया में बहार आ गई.अभिषेक बच्चन खेलों के बड़े समर्थक हैं और कई स्पोर्ट्स लीग्स में टीमों के मालिक भी हैं।