मां पर की गई टिप्पणी पर भावुक हुए मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के दौरान अपनी मां पर की गई अभद्र टिप्पणी को लेकर कांग्रेस और राजद पर निशाना साधा।

वोटर अधिकार यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मां को कुछ कार्यकर्ताओं ने अपशब्द कहा था. जिसकी वीडियो भी वायरल हुई थी उसी को लेकर आज 2 सितम्बर को प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए कांग्रेस और आरजेडी को जवाब दिया है. बिहार राज्य जीविका निधि क्रेडिट को ऑपरेटिव फेडरेशन लिमिटेड का पीएम मोदी आज वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए उद्घाटन कर रहे थे इसी बीच उन्होंने ये मुद्दा उठाया और कहा की-
"मेरी मां को भद्दी-भद्दी गालियां दी गई, मेरी मां का शरीर तो अब इस दुनिया में नहीं है. कुछ समय पहले ही 100 साल की उम्र में उनका निधन हो गया था. उनका राजनीति से कोई लेना देना नहीं था. लेकिन उस मां को कांग्रेस-आरजेडी के मंच से गद्दी गालियां दी गईं."
आरजेडी-कांग्रेस के नेता बिहार की जिस गली और शहर में जाएं, तो उन्हें ये जरूर सुनाई पड़ना चाहिए... pic.twitter.com/x5evRkW9PN
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025
उन्होंने आगे कहा की:-
"महिलाओं के प्रति धृणा और नफरत की राजनीती पर लगाम जरुरी है. देश वासियों को सोचने की जरुरी हैं. कैसी भाषा बोली जा रही है. आज से कुछ दिन बाद नवरात्री शुरू होने वाली है. और 50 दिन बाद छठी मैया की पूजा होने वाली है. मोदी तो तुम्हे माफ कर देगा लेकिन छठी मैया से माफी मांगो."
आरजेडी-कांग्रेस के नेता बिहार की जिस गली और शहर में जाएं, तो उन्हें ये जरूर सुनाई पड़ना चाहिए... pic.twitter.com/x5evRkW9PN
— Narendra Modi (@narendramodi) September 2, 2025