श्रीसन फार्मा की फैक्ट्री सील, कंपनी का लाइसेंस रद्द
कोल्डरिफ कफ सिरप पीने से मध्यप्रदेश में 25 बच्चों की मौत के बाद तमिलनाडु सरकार ने श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स का लाइसेंस रद्द कर फैक्ट्री सील कर दी है।

कोल्डरिफ कफ सिरप से बच्चों की मौत के बाद श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स का मैन्युफैक्चरिंग लाइसेंस पूरी तरह से रद्द कर दिया गया है। यह फैसला तमिलनाडु सरकार ने लिया है। सरकार ने कंपनी को हमेशा के लिए बंद करने का ऐलान कर दिया है। इससे पहले 9 अक्टूबर को श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन गोविंदन को गिरफ्तार किया गया था।
इस सिरप से मध्यप्रदेश में 25 बच्चों की मौत हो गई थी, जिसके बाद इस कफ सिरप को देश भर में बैन कर दिया गया था। इस सिरप में हानिकारक डाईएथिलीन ग्लाइकोल (DEG) और एथिलीन ग्लाइकोल पाया गया था, जिसके बाद पुलिस कफ सिरप बनाने वाली कंपनी और उसके मालिक को ढूंढ रही थी।
फिलहाल श्रीसन फार्मा की फैक्ट्री को सील कर दिया गया है। जांच में फैक्ट्री से 350 से ज्यादा गंभीर गड़बड़ियां मिली थीं, जिनमें से 38 बहुत गंभीर श्रेणी की गड़बड़ियां थीं।