भारतीय दवाओं पर 100% टैक्स,1 अक्टूबर से लागू होगा
अमेरिका के फैसले से भारतीय फार्मा सेक्टर को बड़ा झटका लगा है और कंपनियों के शेयरों में 4% तक की गिरावट हुई है.

भारत पर 50% टैरिफ के बाद अब अमेरिका ने भारत से एक्सपोर्ट की जाने वाली ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाईयों पर 100% टैरिफ लगा दिया है. जो की 1 अक्टूबर से लागू हो जाएगा. भारत अमेरिका को कई तरह की दवाइयां एक्सपोर्ट करता है.
???? TRUMP TARIF ????
— INDIA NEWS???? (@Ind2news) September 26, 2025
100% tariffs on any branded & patented Pharma products from 1st October unless manufactured in the US: Trump#Trump #India pic.twitter.com/GFbSTtTPSq
इस ऐलान के बाद से ही भारतीय फार्मा सेक्टर्स के शेयर्स में तेजी से गिरावट आ रही है. सन फार्मा और अन्य फार्मा के शेयर्स 4% तक गिर गए है. ट्रम्प के 50% टैरिफ ने पहले से ही भारतीय बाजारों को नुकसान पहुंचाया है ऐसे में फार्मा को लेकर 100% टैरिफ का खेल भारत के लिए महंगा पड़ सकता है.
ट्रम्प ने अपने स्पीच में कहा की 1 अक्टूबर से हम ब्रांडेड और पेटेंटेड दवाईयों पर 100% टैरिफ लगा रहे है, लेकिन ऐसी कंपनियां जो अमेरिका में दवा बनाने के लिए प्लांट लगा रहे है उन पर ये टैरिफ नहीं लगाया जाएगा.
2024 की बात करें तो भारत ने अमेरका के साथ 8.73 अरब डॉलर की दवाइयों का व्यापार किया था. जो की भारत के टोटल दवाई एक्सपोर्ट का 31% है. इसमें कोई शक नहीं है की भारत का फार्मा सेक्टर का सबसे बड़ा व्यापारिक देश अमेरिका है. ऐसे में ट्रम्प के इस फैसले से भारत को काफी नुकसान का सामना करना पड़ेगा.
ये भी पढ़ें: 26 सितंबर शेयर बाजार में गिरावट का दौर, फार्मा सेक्टर में भारी दबाव