PBKS vs RCB : क्या पंजाब से हार का बदला लेगी बेंगलुरु, मोहाली में लड़खड़ाई पंजाब

ipl-2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पंजाब के मोहाली में खेला जा रहा है। बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।

PBKS vs RCB : क्या पंजाब से हार का बदला लेगी बेंगलुरु, मोहाली में लड़खड़ाई पंजाब
Image Souce: Google

PBKS vs RCB Match. ipl-2025 का 37वां मुकाबला पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच पंजाब के मोहाली में खेला जा रहा है। बेंगलुरु की टीम ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। PBKS ने अब तक खेले गए 7 में से 5 मैच जीतकर 10 अंक के साथ पॉइंट्स टेबल पर तीसरा स्थान हासिल किया है। वहीं, RCB ने 7 में से 4 मैच जीते हैं और 8 पॉइंट्स के साथ चौथे पायदान पर हैं।

मुल्लांपुर के महाराजा यादवेंद्र सिंह इंटरनेशनल स्टेडियम में पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब किंग्स की शुरूआत अच्छी रही। पंजाब की टीम ने 10 ओवर में 4 विकेट खोकर 84 रन बनाए। ओपनर बल्लेबाज प्रियांश आर्या 22 और प्रभुसिमरन सिंह 33 रन बनाकर आउट हुए। कप्तान श्रेयस अय्यर 6 और नेहाल वधेरा 5 रन बनाकर आउट हुए । शशांक सिंह और जोश इंग्लिस क्रीज पर मौजूद है। बेंगलुरु के लिए क्रुणाल पांड्या ने दो और रोमारियो शेफर्ड ने 1 विकेट ली।

हेड-टू-हेड 

पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच हेड टू हेड  की बात करें तो अब तक दोनों टीमों के बीच कुल 34 मुकाबले हुए हैं, जिसमें PBKS ने 18 बार जीत हासिल की है, जबकि RCB को 16 बार सफलता मिली है। दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग बराबरी का रहा है, जिससे मुकाबला और भी रोचक हो जाता है।

दोनों टीमों की प्लेइंग XI

पंजाब किंग्स: श्रेयस अय्यर (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, प्रियांश आर्या, नेहल वधेरा, मार्कस स्टोयनिस, जोश इंग्लिस (विकेटकीपर), शशांक सिंह, मार्को यानसन, अर्शदीप सिंह, जैवियर बार्टलेट, युजवेंद्र चहल।

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: रजत पाटीदार (कप्तान), फिल सॉल्ट, विराट कोहली, टिम डेविड, रोमारियो शेफर्ड, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, सुयश शर्मा, यश दयाल।