MP NEWS : पीएमश्री हाईस्कूल के प्राचार्य पर लाखों के घोटाले का आरोप, भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई

सीहोर जिले  के चैनपुरा गांव में स्थित पीएम श्री हाई स्कूल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। जहां शासकीय पीएम श्री हाई स्कूल में भ्रष्टाचार का दीमक लग गया है।  स्कूल के प्राचार्य ने निर्माण कार्यो के नाम पर करीब 10 लाख रूपये की राशि का गबन कर दिया है।

MP NEWS : पीएमश्री हाईस्कूल के प्राचार्य पर लाखों के घोटाले का आरोप, भ्रष्टाचारी पर कार्रवाई
Image Source: Self

सीहोर. जिले से शिक्षा के मंदिर से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है, जहां शासकीय पीएम श्री हाई स्कूल में भ्रष्टाचार का दीमक लग गया है।  स्कूल के प्राचार्य ने निर्माण कार्यो के नाम पर करीब 10 लाख रूपये की राशि का गबन कर दिया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने स्कूल की जर्जर हालत को देखकर सवाल उठाने शुरू किए। इसके बाद ग्रामीणों ने सीहोर कलेक्टर और शिक्षा विभाग को लिखित शिकायत सौंपी। 

प्राचार्य पर गबन का आरोप

सीहोर जिले  के चैनपुरा गांव में स्थित पीएम श्री हाई स्कूल से एक सनसनीखेज मामला सामने आया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीणों ने स्कूल की जर्जर हालत को देखकर सवाल उठाने शुरू किए। जब उन्होंने गहराई से जानकारी जुटाई तो पाया कि शासन द्वारा स्कूल की मरम्मत, रंगाई-पुताई, दरवाजे-खिड़कियों की मरम्मत, और अन्य आवश्यक कार्यों के लिए लगभग दस लाख रुपए की राशि स्वीकृत की गई थी। लेकिन हैरानी की बात यह है कि इतने पैसे मिलने के बाद भी स्कूल की हालत पहले से भी बदतर बनी हुई है। स्कूल भवन की वर्तमान स्थिति बेहद चिंताजनक है

जिला शिक्षा अधिकारी से मिली जानकारी

मामले को संज्ञान में लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी संजय सिंह तोमर ने त्वरित कार्रवाई की है और एक जांच समिति का गठन किया है। साथ ही प्रिंसिपल का वेतन भी तत्काल प्रभाव से रोक दिया गया है, जिससे जांच निष्पक्ष रूप से की जा सके। जिला शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जांच समिति की रिपोर्ट जैसे ही प्राप्त होगी, उसके आधार पर दोषी प्रिंसिपल के खिलाफ कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।