RCB vs RR : विराट ने अर्धशतकों का ‘शतक’ लगाकर रचा इतिहास, राजस्थान की 9 विकेट से करारी हार
ipl-2025 का 28वां मैच रविवार डबल हेडर में दोपहर को राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। सॉल्ट और कोहली के शानदार अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने राजस्थान को नौ विकेट से हराया।

RCB vs RR highlights. ipl-2025 का 28वां मैच रविवार डबल हेडर में दोपहर को राजस्थान रॉयल और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला गया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी राजस्थान की टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 173 रन बनाए थे। जवाब में बेंगलुरु की टीम ने 17.3 ओवर में 1 विकेट पर 175 रन बनाकर मैच जीत लिया। सॉल्ट और कोहली के शानदार अर्धशतकों की मदद से आरसीबी ने राजस्थान को नौ विकेट से हराया।
सॉल्ट और कोहली का कहर
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए देवदत्त पडिक्कल ने संदीप शर्मा को चौका जड़कर मैच खत्म किया। उन्होंने नाबाद 40 रन बनाए। विराट कोहली 62 रन बनाकर नाबाद रहे। फिल साल्ट 65 रन बनाकर आउट हुए। राजस्थान रॉयल्स के लिए कुमार कार्तिकेय को 1 विकेट मिला। RCB ने 6 मैचों में चौथी जीत दर्ज की। टीम को चारों जीत घर से बाहर ही मिली। वहीं दोनों हार होमग्राउंड पर मिली।
विराट ने लगाया अर्धशतकों का ‘शतक’
विराट कोहली ने राजस्थान के खिलाफ 15वें ओवर की तीसरी गेंद पर वानिंदु हसरंगा के खिलाफ छक्का लगाकर 39 गेंदों में अपना अर्धशतक पूरा किया था। कोहली ने 45 गेंदों में 4 चौके और दो छक्कों की मदद से 62 की रन नाबाद पारी खेली। यह जारी सीजन में उनकी तीसरी फिफ्टी भी है। विराट टी20 फॉर्मेट में सर्वाधिक अर्धशतक ठोकने के मामले में दूसरे स्थान पर है। वह 388 पारियों में 100 हाफ सेंचुरी बना चुके हैं। डेविड वॉर्नर 399 पारियों में 108 अर्धशतक के साथ पहले स्थान पर हैं।
जायसवाल ने खेली शानदार पारी
राजस्थान रॉयल्स के लिए यशस्वी जायलवाल ने 47 गेंद पर 75 रनों की पारी खेली। संजू सैमसन 15, रियान पराग 30 और शिमरोन हेटमायर ने 9 रन बनाए। ध्रुव जुरेल ने 35 और नीतीश राणा 4 रन बनाकर नाबाद रहे। बेंगलुरु के लिए भुवनेश्वर कुमार,यश दयाल,जोश हेजलवुड और क्रुणाल पांड्या को 1-1 विकेट मिले।