RCB vs DC : आरसीबी का होम ग्राउंड में दिल्ली से मुकाबला, इस टीम का पलड़ा भारी
ipl-2025 का 24वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी।

Royal Challengers Bengaluru vs Delhi Capitals. ipl-2025 का 24वां मैच आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाना है। दोनों टीमें इस सीजन पहली बार आमने-सामने होंगी। डीसी अभी भी इस आईपीएल संस्करण में अपराजित है, जबकि आरसीबी ने अपने 4 मैचों में से 1 में हार का सामना किया है।
बेंगलुरू का होम ग्राउंड में दिल्ली से सामना
इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 24वें मैच में आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच टक्कर होगी। यह मुकाबला आरसीबी के घर एम चिन्नास्वामी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली कैपिटल्स की टीम जीत की रथ पर सवार है। टीम ने इस सीजन में अभी तक कुल तीन मैच खेले है, जिसमें से उसे तीनों में जीत हासिल हुई है। वहीं रजत पाटीदार की अगुवाई में आरसीबी की टीम भी कमाल रही है। बेंगलुरु को भी चार मैचों में तीन जीत मिली है। ऐसे में दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला जबरदस्त होने की उम्मीद है।
हेड-टू-हेड
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और दिल्ली कैपिटल्स के बीच अब तक 31 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें RCB ने 19 बार बाजी मारी है, जबकि DC को सिर्फ 11 जीत मिली है। एक मैच बेनतीजा रहा। इस आंकड़े से साफ है कि इतिहास RCB के पक्ष में है, लेकिन वर्तमान फॉर्म DC के साथ खड़ा है। ऐसे में आज का मुकाबला सिर्फ दो पॉइंट्स की नहीं बल्कि दबदबे की लड़ाई का भी होगा।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग XI
RCB की टीम: फिलिप साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पडिक्कल, रजत पाटीदार (कप्तान), लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा, टिम डेविड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
DD की टीम: जेक फ्रेजर-मैकगर्क, केएल राहुल, फाफ डु प्लेसिस, अभिषेक पोरेल, ट्रिस्टन स्टब्स, समीर रिजवी, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव।