लाल किले से मोदी बोले- खून-पानी एकसाथ नहीं बहेगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा 'आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है। हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है।

लाल किले से मोदी बोले- खून-पानी एकसाथ नहीं बहेगा

स्वतंत्रता दिवस:  पीएम मोदी लाल किले से 12वीं बार देश को संबोधित कर रहे हैं। उनका शुरुआती भाषण ऑपरेशन सिंदूर पर फोकस रहा। उन्होंने कहा, 'आज मुझे लाल किले की प्राचीर से ऑपरेशन सिंदूर के वीर जांबाजों को सैल्यूट करने का अवसर मिला है। हमारे सैनिकों ने दुश्मनों को उनकी कल्पना से परे सजा दी है। 22 अप्रैल को पहलगाम में सीमा पार से आतंकियों ने जिस प्रकार का कत्ले आम किया। धर्म पूछकर लोगों को मारा।'

उन्होंने कहा, 'पूरा हिंदुस्तान आक्रोश से भरा हुआ था। पूरा विश्व इस संहार से चौंक गया था। ऑपरेशन सिंदूर उसी आक्रोश की अभिव्यक्ति है। हमने सेना को खुली छूट दी। हमारी सेना ने वो करके दिखाया, जो कई दशकों तक भुलाया नहीं जा सकता। सैकड़ों किमी दुश्मन की धरती में घुसकर आतंकियों को नेस्तनाबूद किया। पाकिस्तान की नींद अभी उड़ी है। पाकिस्तान में हुई तबाही इतनी बड़ी है कि रोज नए खुलासे हो रहे हैं।'

प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि तकनीक के चलते कुछ देश शिखर तक पहुंचे हैं. हम समुद्र मंथन की ओर जा रहे हैं. नेशनल डीप वाट मिशन जल्द शुरू होगा. समंदर में गैस और तेल के भंडार छिपे हुए हैं. हम ऑपरेशन गगनयान की तैयारी कर रहे हैं. स्पेस सेक्टर में तेजी से काम हो रहा है. हम स्पेस में अपना स्पेस सेंटर बनाएंगे. उन्होंने कहा कि मैं लाल किले के प्राचीर से देश के युवाओं, इंजीनियरों और पेशेवरों का आह्वान करता हूं कि क्या हमारा अपना मेड इन इंडिया फाइटर जेट इंजन नहीं हो सकता. होना चाहिए. लड़ाक विमानों के लिए अपना इंजन होना चाहिए. 

'किसानों, मछुआरों और कामगारों के हित में मोदी दीवार खड़ी है'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्र के नाम अपने संबोधन में कहा कि किसानों की मेहनत रंग ला रही हैं. उत्तम और उन्नत खाद, पानी, बीज उपलब्ध है. हम दुनिया के दूसरे सबसे बड़े मछली और सब्जी उत्पादक हैं. हमारे उत्पाद दुनिया के बाजार में छाए हैं. किसानों को फसल बीमा का भरोसा है. पीएम धन-धन्य कृषि योजना जिनमें देश के 100 एस्पिरेशन जिले होंगें, वहां किसानों को मदद मिलेगी. मोदी दीवार किसानों, मछुआरों और कामगार नागरिकों के हित में बनकर खड़ी है. सरकार फाइलों में नहीं देश के नागरिकों की लाइफ में चलनी चाहिए. सरकार की योजनाएं तो पहले भी आती थीं. हमने उनको जमीन पर उतारा है. हमने लोगों के विश्वास जगाया. आयुष्मान भारत योजना ने बीमारियों और स्वस्थ जीवन के भरोसे से जीना सिखाया है. पीएम स्वनिधि योजना बदलाव की धारा को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचा रही हैं.

लोगों की लाइफ में सरकार होनी चाहिए, बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि गरीबी क्या होती है? मैं जानता हूं. इसलिए मेरी कोशिश रही है कि सरकार फाइलों में नहीं होनी चाहिए. सरकार देश के नागरिकों की लाइफ में होनी चाहिए. उनके लिए सकारात्मक रूप से सरकार एक्टिव हो. इस दिशा में हम निरंतर प्रयास कर रहे हैं. समाज के हर जरूरतमंद व्यक्ति के लिए हम योजनाओं को जमीन पर उतार रहे हैं. आज पीएम आवास योजना से चार करोड़ गरीबों को घर दिया गया है. ये सिर्फ चार दीवारें नहीं हैं, उनके सपने हैं. पीएम सुनिधि योजना से रेहड़ी-पटरी वालों को लाभ मिला है. आज वे भी यूपीआई से पैसे लेते और देते हैं. लोगों की लाइफ में सरकार होनी चाहिए. उसी से जमीन से जुड़ी योजनाएं बनती है और जब जमीन से जुड़ी हुई योजना आती है तो वह जीवन में बदलाव लाने का सशक्त माध्यम बन जाती है.

मैं दिवाली पर आपको डबल तोहफा दूंगा, बोले पीएम मोदी

पीएम मोदी ने कहा कि हमें नेक्स्ट जेनरेशन रिफॉर्म के लिए टास्क फोर्स बनाने का फैसला किया है. हमारा मकसद अब हर तरह का सुधार है. इस दिवाली में आपकी डबल दिवाली करने वाला हूं. बड़ा तोहफा देशवासियों को मिलने वाला है. समय की मांग है कि जीएसटी की दरों की समीक्षा हो. हम नई जेनरेशन का जीएसटी रिफॉर्म लेकर आ रहे हैं. सामान्य लोगों के लिए टैक्स कम होगा. जीएसटी की दरें भारी मात्रा में कम होंगी.