गर्व से लहराया तिरंगा: 79वां स्वतंत्रता दिवस प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया

देशभर में 79वां स्वतंत्रता दिवस उत्साह और सम्मान के साथ मनाया गया। भोपाल समेत प्रदेश के विभिन्न जिलों में ध्वजारोहण कर आजादी का जश्न मनाया गया।

गर्व से लहराया तिरंगा: 79वां स्वतंत्रता दिवस प्रदेशभर में धूमधाम से मनाया गया

आज देश में 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाया जा रहा है। भोपाल के लाल परेड मैदान में भी 'स्वतंत्रता दिवस समारोह' का आयोजन किया गया जहां मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे और ध्वजारोहण किया।

प्रदेश के अलग अलग जिलों में धूम धाम से आजादी का जश्न मनाया गया. प्रदेश के 31 जिलों में मंत्रियों ने जबकि  24 जिलों में कलेक्टरों ने ध्वजारोहण किया।

मुख्यमंत्री ने शौर्य स्मारक स्थित भारत माता की प्रतिमा पर पुष्पांजलि अर्पित की।

जबलपुर में पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में प्रदेश के उप मुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने ध्वजारोहण किया तथा परेड की सलामी ली।

खरगोन के प्रभारी मंत्री विश्वास सारंग ने ध्वजारोहण किया और डीआरपी पुलिस लाइन में आयोजित कार्यक्रम में भी शामिल हुए. 

मंत्री इन्दरसिंह परमार ने दमोह तहसील ग्राउंड पर ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली ।

 सतना में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस पर मंत्री उदयप्रताप सिंह ने बालाघाट पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया।

देवास में कलेक्टर ऋतुराज सिंह ने ध्वजारोहण कर परेड की सलामी ली।

शिवपुरी में ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने मुख्य अतिथि के रूप में पुलिस परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली।

राज्यपाल मंगुभाई पटेल ने पचमढ़ी स्थित राजभवन में स्थानीय विद्यालय की छात्राओं, प्रशासन के वरिष्ठ अधिकारियों एवं राजभवन सचिवालय के कर्मचारियों को मिष्ठान वितरित किया।

मन्दसौर में राजीव गांधी क्रीड़ा परिसर में मंत्री निर्मला भूरिया द्वारा ध्वजारोहण किया गया. 

दतिया में किसान कल्याण तथा कृषि विकास विभाग मंत्री ऐदल सिंह कंसाना ने पुलिस लाइन ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। आयोजन में कलेक्टर स्वप्निल वानखड़े एवं पुलिस अधीक्षक सूरज कुमार वर्मा भी हुए शामिल।

पिछड़ा वर्ग मंत्री एवं जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने सीहोर परेड ग्राउंड में ध्वजारोहण किया। 

अनूपपुर में वन एवं पर्यावरण राज्यमंत्री दिलीप अहिरवार ने ध्वजारोहण किया।

मंडला में लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी मंत्री संपतिया उइके ने ध्वजारोहण के उपरांत परेड का निरीक्षण किया।