जैश आतंकी अलर्ट के बीच राहुल गांधी की यात्रा में बदलाव, नेपाल बॉर्डर पर बढ़ी सुरक्षा
बिहार में आतंकी अलर्ट जारी होने के बाद राहुल गांधी की यात्रा और कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के नेपाल बॉर्डर से बिहार में दाखिल होने की खबर के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

Bihar News: बिहार में आतंकी अलर्ट जारी होने के बाद राहुल गांधी की यात्रा और कार्यक्रम में बदलाव किया गया है. सुरक्षा एजेंसियों से मिली जानकारी के अनुसार, पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकियों के नेपाल बॉर्डर से बिहार में दाखिल होने की खबर के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
नेता विपक्ष श्री @RahulGandhi ने जानकी मंदिर में दर्शन व पूजा-अर्चना कर देश की सुख-समृद्धि के लिए प्रार्थना की।
— Congress (@INCIndia) August 28, 2025
???? सीतामढ़ी, बिहार pic.twitter.com/BJKG7N5IeM
सुरक्षा कारणों से कहीं नहीं रूके राहुल
कांग्रेस नेता राहुल गांधी सीतामढ़ी में जिस कैंप पर ठहरे थे, वहां से सीधा जानकी मंदिर पहुंचे. इस दौरान राहुल गांधी के स्वागत के लिए कई जगहों मंच लगाए गए थे. लेकिन राहुल गांधी कहीं नहीं रूके. जानकी मंदिर में दर्शन के बाद उनका रोड शो होना था. लेकिन उसे रोक दिया गया है. राहुल गांधी अब खुले वाहन के बजाय, बंद गाड़ी से घुम रहे हैं. तय कार्यक्रम के मुताबिक उन्हें दोपहर 12 बजे मोतिहारी पहुंचना था, लेकिन सुरक्षा कारणों से वे एक घंटे पहले ही मोतीहारी पहुंच गए और बीच में कहीं नहीं रुके.
नेपाल बॉर्डर से घुसे आतंकी
पुलिस मुख्यालय के अनुसार जैश-ए-मोहम्मद के तीन आतंकी हसनैन अली (रावलपिंडी निवासी), आदिल हुसैन (उमरकोट निवासी) और मोहम्मद उस्मान (बहावलपुर निवासी) अगस्त के दूसरे हफ्ते में काठमांडू पहुंचे और तीसरे हफ्ते में नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे. इन आतंकियों की तस्वीरें और पासपोर्ट से जुड़ी जानकारियां सार्वजनिक कर दी गई हैं.