जम्मू-कश्मीर: उरी सेक्टर में LoC पर गश्त के दौरान हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद

उरी में नियंत्रण रेखा पर घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकवादियों के साथ सेना की मुठभेड़ जारी है. आतंकवादियों के साथ भीषण मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया.

जम्मू-कश्मीर: उरी सेक्टर में  LoC पर गश्त के दौरान हुई मुठभेड़ में सेना का एक जवान शहीद

उत्तरी कश्मीर के उरी सेक्टर में LoC के पास बुधवार सुबह सुरक्षाबलों ने आतंकियों की घुसपैठ को नाकाम कर दिया। ऑपरेशन के दौरान एक जवान शहीद हुआ है। ​​​​​​सुरक्षाबलों ने पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया है। पिछले 13 दिनों में आतंकियों से सेना की यह तीसरी मुठभेड़ है।

इससे पहले 10 अगस्त को किश्तवाड़ के दुल इलाके में सेना को आतंकियों के छिपे होने की सूचना के बाद सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन चलाया था। इस दौरान आतंकियों ने सेना पर फायरिंग की थी। यहां भी सर्चिंग जारी है।