फेमस यूट्यूबर Jyoti Malhotra उर्फ ज्योति रानी गिरफ्तार – पाकिस्तान के लिए जासूसी का आरोप
हरियाणा की यूट्यूबर ज्योति रानी, जो “Travel With Jo” चैनल चलाती हैं, को पुलिस ने पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI को भारत की सैन्य जानकारी भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया है। उनके साथ 6 अन्य लोगों की भी गिरफ्तारी हुई है।
1.
भारत की सुरक्षा एजेंसियों ने एक बड़ा खुलासा करते हुए हरियाणा के हिसार से मशहूर यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा उर्फ ज्योति रानी को गिरफ्तार किया है। ज्योति "Travel With Jo" नाम से यूट्यूब चैनल चलाती हैं, जिसके करीब 3.77 लाख सब्सक्राइबर्स हैं। वह अपने ट्रैवल ब्लॉग्स के जरिए विदेशों की यात्राएं और वीडियो साझा करती थीं।
पुलिस जांच में सामने आया है कि साल 2023 में वह वीडियो शूट के बहाने पाकिस्तान गई थीं, जहां उन्होंने पाक एम्बेसी के एक अधिकारी से मुलाकात की। उसी अधिकारी ने ज्योति की पहचान ISI (Inter-Services Intelligence) के अधिकारियों से करवाई। इसके बाद वह नियमित रूप से भारत की गोपनीय सैन्य और खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेजने लगीं।
जांच एजेंसियों के अनुसार, ज्योति के पास से कुछ ऐसे डिजिटल सबूत भी बरामद हुए हैं, जिनमें गोपनीय दस्तावेज, संवेदनशील चैट्स और फोटोज शामिल हैं। पुलिस ने इस केस में 6 अन्य लोगों को भी गिरफ्तार किया है, जो इस नेटवर्क का हिस्सा थे।
ज्योति के पाकिस्तान दौरे का वीडियो अब भी उसके यूट्यूब चैनल पर मौजूद है। इसमें वह पाकिस्तान की तारीफ करती नजर आती हैं, लेकिन अब पता चला है कि वही यात्रा जासूसी की साजिश का हिस्सा थी।
इस घटना ने न केवल सोशल मीडिया की विश्वसनीयता पर सवाल उठाए हैं, बल्कि यह भी दिखाया है कि देशविरोधी गतिविधियाँ किसी भी रूप में सामने आ सकती हैं – चाहे वह एक ट्रैवल ब्लॉगर ही क्यों न हो।
भारत सरकार और सुरक्षा एजेंसियाँ अब इस मामले में और भी गहराई से जांच कर रही हैं। ज्योति पर Official Secrets Act और देशद्रोह की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है।