भोपाल गैस त्रासदी, कांग्रेस की मदद से गुनहगार देश छोड़कर भागे: BJP नेता हितेश वाजपेयी

भोपाल गैस त्रासदी की आज (3 दिसंबर) 41वीं बरसी है। भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर बरकतउल्ला भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई।

भोपाल गैस त्रासदी, कांग्रेस की मदद से गुनहगार देश छोड़कर भागे: BJP नेता हितेश वाजपेयी

भोपाल गैस त्रासदी की आज (3 दिसंबर) 41वीं बरसी है। भोपाल गैस त्रासदी की बरसी पर बरकतउल्ला भवन में सर्वधर्म प्रार्थना सभा हुई। सभा में गैस त्रासदी में दिवंगत गैस मृतकों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई और विभिन्न धर्मगुरुओं ने धर्मग्रंथों का पाठ भी किया।

भोपाल गैस त्रासदी भारत के मानव इतिहास की सबसे बड़ी त्रासदी मानी जाती है। भोपाल गैस त्रासदी में सत्ताधीशों पर एक आरोपी को भगाने के खेल में शामिल होने के भी आरोप लगे है। गैस त्रासदी के बाद वॉरेन एंडरसन को भारत से भागने में कैसे मदद मिली, यह सवाल आज भी इतिहास के पन्नों में दर्ज है। वहीं बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने भी भोपाल गैस त्रासदी में दिवंगतों को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए इस लापरवाही के लिए कांग्रेस सरकार की निंदा की है।

बीजेपी नेता हितेश वाजपेयी ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर लिखा, भोपाल गैस त्रासदी और उसके लापरवाह प्रबंधन के लिए कांग्रेस सरकार की निंदा जरूर कर सकता हूं, जिनकी वजह से हजारों परिवार और जीवन तबाह हो गये और कांग्रेस की मदद से सभी गुनाहगाह देश छोड़कर भाग गये।

भोपाल गैस त्रासदी 2-3 दिसंबर 1984 की रात में हुई थी। इस रात यूनियन कार्बाइड फैक्ट्री के एक टैंक से मिथाइल आइसोसाइनेट गैस रिस गई और चारो ओर भगदड़ मच गई। फैक्ट्री के आसपास के इलाके में लाशें बिछ गई थीं।