मुंबई एयरपोर्ट पर रनवे पर फिसला एयर इंडिया विमान
मुंबई में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. भारी बारिश के बीच कोच्चि से आ रहा एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया. यह घटना सुबह करीब 9:27 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई.

सोमवार सुबह मुंबई में एक बड़ा विमान हादसा होते-होते टल गया. भारी बारिश के बीच कोच्चि से आ रहा एयर इंडिया का विमान लैंडिंग के दौरान फिसल गया. यह घटना सुबह करीब 9:27 बजे मुंबई के छत्रपति शिवाजी महाराज इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर हुई. गनीमत रही कि हादसे में किसी भी यात्री या क्रू मेंबर को कोई चोट नहीं आई.
लैंडिंग के वक्त रनवे से कैसे फिसला विमान?
एयर इंडिया की फ्लाइट AI 2744 कोच्चि से मुंबई पहुंची थी. उस वक्त मुंबई में तेज बारिश हो रही थी। जैसे ही विमान मेन रनवे पर उतरा, वह फिसलकर किनारे की ओर चला गया. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो लैंडिंग के दौरान विमान के तीन टायर फट गए और इंजन में मलबा चला गया, जिससे उसे थोड़ा नुकसान पहुंचा है। विमान कुछ देर के लिए कीचड़ में फंसता दिखा, लेकिन उसकी रफ्तार इतनी थी कि वह खुद को रनवे पर खींच कर सुरक्षित गेट तक पहुंचा।
सभी यात्री सुरक्षित
हादसे के बाद एयरपोर्ट की इमरजेंसी टीम तुरंत मौके पर पहुंची और पूरी स्थिति को संभाला। सभी यात्रियों और क्रू मेंबर्स को सुरक्षित विमान से बाहर निकाल लिया गया है। फिलहाल विमान को जांच के लिए ग्राउंड कर दिया गया है।